youth-scorched-by-fire-dies-in-ahmedabad

आग से झुलसे युवक ने अहमदाबाद में तोड़ा दम

तेल टैंकरों में आग लगने का मामला

जोधपुर,शहर के निकट सालावास घुमटी के पास में गत 5 सितंबर को तेल टैंकरों में लगी भीषण आग में चपेट में आने से झुलसे युवक की बुधवार की रात को अहमदाबाद में उपचार के बीच मौत हो गई। उसे परिजन दस सितंबर को इलाज के लिए अहमदाबाद लेकर गए थे।

अहमदाबाद में पुलिस और डॉक्टरी कार्रवाई के बाद शव लेकर परिजन आज जोधपुर पहुंचे। थानाधिकारी सुमेरदान ने बताया कि गत 5 सितंबर को सालावास घुमटी के नजदीक तेल टैंकरों में आग लगी थी। तब वहां बाइक लेकर पहुंचे गुढा निवासी प्रेम विश्रोई पुत्र सुखराम विश्नोई भी आग की चपेट में आ गया। वहां एक बैटरी फटने के दौरान वह चपेट में आया जिससे उसके हाथ पेट और कुछ शरीर झुलस गया। तब उसे एमजीएच के बर्न यूनिट में भर्ती करवाया गया। जहां बयान लिए गए। परिजन उसे लेकर बाद में दस सितंबर को अहमदाबाद गए। मगर बुधवार की रात को प्रेम विश्रोई की मृत्यु हो गई।
थानाधिकारी ने बताया कि मृत्यु होने पर गुजरात पुलिस ने रात को जानकारी दी और कार्रवाई कर शव को परिजन के साथ भेज दिया था।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews