सड़क किनारे झोपड़े से आग की लपटें देख शेखावत ने रोका अपना कारगेट

सड़क किनारे झोपड़े से आग की लपटें देख शेखावत ने रोका अपना कारगेट

शेखावत ने अपनी गाड़ी और पूरा कारगेट रोक झोंपड़े में लगी आग बुझाने में जुटे

जोधपुर, बालेसर से जोधपुर लौटते समय बंबोर के समीप सड़क किनारे एक झोपड़े में आग की लपटें देख केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने अपनी गाड़ी और पूरा कारगेट रोक दिया। भाजपा जोधपुर संभाग मीडिया प्रमुख अचल सिंह मेड़तिया ने बताया कि  बंबोर के पास सड़क किनारे झोंपड़े को जलते देख शेखावत और उनके साथ चल रहे कार्यकर्ताओ ने भागकर विलाप कर महिला और पुरुष को बाहर निकाला। सभी ने मिलकर आग पर पानी डाला और मिट्टी डाली। और आग बुझाई ताकि झोंपड़े के निकट पट्टियों का कमरा नहीं गिरे।

बालेसर से दिल्ली के लिए रवाना हुए शेखावत को सीधे एयरपोर्ट जाना था, लेकिन वह काफी देर तक रुके और आग बुझने के बाद रवाना हुए। उन्होंने आग से हुए नुकसान के पर विलाप कर रही महिला को सहयोग का भरोसा दिलाया। बाद में जोधपुर के लिए रवाना होकर एयरपोर्ट पहुंचे और दिल्ली रवाना हो गए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts