राज्य के आईटी कार्मिकों की लंबित मांगों को डिजिटल माध्यम से सरकार का किया ध्यानाकर्षण

राज्य के आईटी कार्मिकों की लंबित मांगों को डिजिटल माध्यम से सरकार का किया ध्यानाकर्षण

  • आईटी कार्मिकों ने छेड़ा ट्विटर अभियान
  • दो दशक से लंबित वेतन विसंगति दूर करने की मांग

जोधपुर,राजस्थान अधीनस्थ कंप्यूटर कर्मचारी संघ ने अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए सोमवार से ट्विटर पर महाअभियान चलाया है। जोधपुर जिला आईटी यूनियन के अध्यक्ष सुमेर चौधरी ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष कपिल चौधरी के नेतृत्व में सम्पूर्ण राज्य के सूचना सहायक और सहायक प्रोग्रामरों ने अपनी वाजिब मांगों को लेकर डिजिटल प्लेटफार्म पर ट्विटर के माध्यम से आंदोलन प्रारंभ किया है, जिसमें दो दशकों से चली आ रही वेतन विसंगति को दूर करने, जॉब चार्ट, उच्च पदों पर पद्दोन्नति हेतु विभागीय कोटा, विभिन्न पदों पर कार्मिकों का अनुपात, पदनाम परवर्तन, राजकीय अवकाश के दिन कार्य करने पर क्षतिपूर्ति अवकाश इत्यादि संबंधी मांगों को शामिल किया गया है।

राज्य के आईटी कार्मिकों की लंबित मांगों को डिजिटल माध्यम से सरकार का किया ध्यानाकर्षण

चौधरी ने बताया कि इन मांगों को सरकार के समक्ष कई बार प्रस्तुत किया जा चुका है परंतु सरकार की तरफ से आज तक कोई सकारात्मक निर्णय नही लिया गया। इस कारण से राजकीय कार्य को प्रभावित किए बगैर इस प्रकार का आंदोलन किया जा रहा है जिसमें सरकार को यह स्मरण करवाया जा रहा है कि राज्य सरकार की योजनाओं की क्रियान्वयन और उन्हें जन-जन तक पहुंचाने में आईटी कार्मिकों के भरसक प्रयासों और कर्त्तव्यपरायणता की बदौलत राज्य ने आईटी के क्षेत्र में कई उपलब्धियां प्राप्त की हैं परंतु मुख्यमंत्री स्वयं इस विभाग के मंत्री होते हुए आईटी कार्मिकों की वाजिब मांगों को नजरंदाज किया जा रहा है जो दुःखद और असहनीय है।

राज्य के आईटी कार्मिकों की लंबित मांगों को डिजिटल माध्यम से सरकार का किया ध्यानाकर्षण

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts