नकली घी ले जाते स्कूटी सवार गिरफ्तार

दो टीन नकली घी मिला

जोधपुर(डीडीन्यूज),नकली घी ले जाते स्कूटी सवार गिरफ्तार।कमिश्नरेट की जिला शाखा पूर्व विशेष टीम ने रातानाडा स्थित एक निजी अस्पताल के निकट स्कूटी सवार व्यक्ति को पकड़ा। वह स्कूटी पर नकली घी का परिवहन कर रहा था।

इसे भी पढ़िए – कार की टक्कर से पैदल राहगीर की मौत

नामी कंपनी के नाम से यह घी बाजार में बेचा जा रहा था। उसके खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। रातानाडा पुलिस ने बताया कि डीएसटी पूर्व प्रभारी श्यामसिंह को मुखबिरी सूचना मिली कि रातानाडा स्थित एक निजी अस्पताल के पास में एक व्यक्ति को नकली घी के साथ खड़ा है।

पुलिस की टीम वहां पहुंची। पुलिस ने शख्स से पूछताछ की तो उसने खुद को जैसलमेर के फलसूंड स्थित माहेश्वरी का मोहल्ला हाल सरदापुरा स्थित राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक के सामने रहने वाला राजकुमार पुत्र आइदान राठी बताया। स्कूटी पर दो नकली घी की टीन जब्त किया गया,जो किसी नामी ब्राण्ड के थे। टीन 15-15 किलो वजनी मिले। जानकारी में सामने आया कि आरोपी पहले भी कई बार नकली स्कूटी पर ले जाते दिखा है। कपंनी प्रतिनिधि विनय कुमार ने इस बारे में पुलिस में शिकायत दी थी।

हर न्यूज़ का नोटिफिकेशन पाने के लिए वेबपेज के नीचे Bell🔔 के निशान पर क्लिक करके सब्सक्राइब करें।