नमकीन की दुकान में काम कर रहा बालश्रमिक मुक्त

अवैध गांजे के साथ महिला को पकड़ा 

जोधपुर(डीडीन्यूज),नमकीन की दुकान में काम कर रहा बालश्रमिक मुक्त। जिला पश्चिम की मानव तस्करी विरोधी यूनिट ने चीरघर के पास में बालक को नमकीन के दुकान से बाल श्रम से मुक्त कराया। दुकान संचालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

इसे भी पढ़िए – नकली घी ले जाते स्कूटी सवार गिरफ्तार

देवनगर पुलिस ने बताया कि चीरघर के पास में एक नमकीन की दुकान में बालक से काम करवाने की जानकारी मानव तस्करी विरोधी यूनिट की कैलाशी गुगडवाल को मिली। इस पर उन्होंने मय जाब्ते के वहां पर रेड दी।

पुलिस ने दुकान से एक बालक को बालश्रम करते पाया और उसे मुक्त करवाने के बाद चाइल्ड हैल्प लाइन को सुपुर्द किया। बाद में बालक को किशोर सुधार गृह भिजवाया गया। दुकानदार नरेंद्र कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

अवैध गांजे के साथ महिला को पकड़ा 
महामंदिर पुलिस थाने के एसआई जसवंत सिंह ने भदवासिया स्थित सांसी बस्ती में रहने वाली लक्ष्मी सांसी को गांजे के साथ पकड़ा। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया।

प्रत्येक समाचार का नोटिफिकेशन पाने के लिए वेबपेज के नीचे Bell🔔 के निशान पर क्लिक करके सब्सक्राइब करें।