भदवासिया स्थित जीनियस पब्लिक स्कूल को किया सीज

जोधपुर, नगर निगम उत्तर द्वारा भदवासिया स्थित जीनियस पब्लिक स्कूल को नियम विरुद्ध संचालित किए जाने पर सीज किया गया। कोरोना गाइडलाइन की उल्लंघन करने पर नगर निगम जोधपुर उत्तर के आयुक्त के निर्देशानुसार राजस्थान सरकार जयपुर द्वारा प्रदत निर्देशो कि अनुपालना मे वैश्विक महामारी कोविड 19 मे प्रदत शक्तियों के तहत स्कूल में बच्चों को बुला कर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नही करने पर जिनियस पब्लिक स्कूल मंदिर वाला मोहल्ला भदवासीय अस्पताल के सामने को सीज किया गया।

School siezed on keeping children in the classroom without catering to the covid Guidelines

आज जेईटी के साथ निरीक्षण के दौरान प्रातः 9ः00 बजे विद्यालय भवन में कक्षा 7 एवं 8 के विद्यार्थी अध्ययनरत पाये गये। कक्षा 10 के विद्यार्थी भी उपस्थित थे। जिन्हें संचालक ने बताया कि इनको ट्यूशन हेतु बुलाया गया है। कक्षा रूमौ के दरवाजे नही होने से सभी विद्यार्थीयों को संचालक की उपस्थित में गृह विभाग की नवीनतम गाईड लाईन व पुलिस आयुक्त के द्वारा जारी निशेघाज्ञा क्रमांक 487/ 05.04. 2021 के प्रावधानो का उलंघन करने पर विद्यालय भवन को सील किया गया।