शरीर में कैंची से लगे गहरे घावों से हुई थी मौत,पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा

आरोपी को फिर कोर्ट में पेश कर लिया पांच दिन की अभिरक्षा में

जोधपुर, शहर मेंं 20 अप्रैल की शाम को आशापूर्णा सिटी पाल क्षेत्र में ज्वैलर अनिल सोनी के अपहरण एवं हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने आज फिर कोर्ट में पेश कर पांच दिन की अभिरक्षा में लिया है। मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि मल्टीपल इंजरी से उसकी मौत हुई थी। आरोपी ने हत्या के बाद शव को जलाया था। पुलिस अब भी अभियुक्त से कई बातों की जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।

बोरानाडा थानाधिकारी किशनलाल ने बताया कि अनिल सोनी के अपहरण एवं हत्या के आरोपी राजेश उर्फ राजू माली को आज फिर से कोर्ट में पेश कर पांच दिन ही अभिरक्षा में लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या पहले की गई और बाद में शव को जलाया था। शरीर पर मल्टीपल इंजरी से मौत होने की पुष्टि हुई है। आरोपी ने कैंची से अनिल सोनी की हत्या की थी। पुलिस ने अभियुक्त से पहले रिमाण्ड अवधि में हत्या में प्रयुक्त सभी सामग्री को जब्त कर लिया था। आधा किलो चांदी एवं 26 ग्राम सोना भी बरामद किया गया। जिसमेें सोने की चार अंगुठियां थी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews