पॉलिटेक्निक कॉलेज में अंतर ब्रांच खेलकूद प्रतियोगिता शुरू
पांच दिन तक होंगे विभिन्न खेल
जोधपुर,राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय जोधपुर में शुक्रवार से पांच दिवसीय अंतर ब्रांच खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई। पांच दिन तक चलने वे इन खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी,वालीबाल,क्रिकेट,रस्साकशी, टेबल टेनिस,बैडमिंटन,चेस,कैरम एवं एथलेटिक्स का आगाज आज हुआ। खेलों में छात्रों ने उत्साह से भाग लिया।
ये भी पढ़ें- वर्कशॉप में खड़ी कार में आग लगाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
प्रधानाचार्य अंशु सहगल ने खेलों का उद्घाटन करते हुए सभी प्रतिभागियों को बधाई दी एवं सभी छात्रों को खेल भावना से प्रतिस्पर्धा करने के लिए उत्साहवर्धन किया और विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। आज हुए उद्घाटन लीग मैचों में क्रिकेट में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग टीम विजेता रही,वॉलीबॉल में पेट्रोलियम एवं कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की टीमें,कबड्डी में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सिविल की टीमें विजेता रही।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews