टैक्सटाइल फैक्ट्री में लगी आग, अडाण पर सूख रहे कपड़े जले
जोधपुर, शहर के बासनी औद्योगिक क्षेत्र द्वितीय चरण में बुधवार को दोपहर में एक टैक्सटाइल फैक्ट्री में आग लग गई। अडाण पर सूख रहे कपड़ों में यह आग लगी। आग लगने का कारण पता नहीं चला। बासनी, बोरानाडा एवं शास्त्रीनगर से पहुंची दमकलों ने आग पर काबू पाया।
बताया गया कि आग से हजारों का सूख रहा कपड़ा जलकर नष्ट हो गया। आग लगने का कारण पता नही चला है। टैक्सटाइल फैक्ट्री एसके टैक्सटाइल बताई जाती है। आग को समय पर काबू कर लेने से काफी कपड़ा बचा भी लिया गया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews