लक्ष्मी मजूमदार अवार्ड के साथ रोहिचाखुर्द की गाइड्स ने बनाया राष्ट्रीय स्तर पर कीर्तिमान

रोहिचाखुर्द की गाइड्स ने राजस्थान प्रदेश को किया गौरवान्वित 

जोधपुर,राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड संगठन ने राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न गतिविधियों में 12 शील्डें प्राप्त कर राजस्थान प्रदेश का एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस कीर्तिमान में जोधपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रोहिचाखुर्द की गाइड कंपनी ने राष्ट्रीय स्तर पर लक्ष्मी मजूमदर अवार्ड में प्रथम स्थान प्राप्त कर राजस्थान प्रदेश को गौरवान्वित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सहायक राज्य संगठन आयुक्त विनोद दत्त जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि सत्र 2019-20 में देश भर में सभी राज्यों के किए गए कार्यों व उपलब्धियों की समीक्षा करते हुए भारत स्काउट व गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर की गई पुरस्कारों की घोषणा में राजस्थान प्रदेश को 12 शिल्ड प्राप्त हुई हैं जिसका श्रेय स्टेट चीफ कमिश्नर जेसी महान्ति ने संगठन के निष्ठावान कार्यकर्ताओं में विद्यालय स्तर पर कार्य कर रहे कब बुलबुल, स्काउट गाइड, रोवर्स रेंजर्स, स्काउटर्स गाइडर्स, ग्रुप लीडर, संस्था प्रधानों, स्थानीय संघ स्तर पर मानद सचिवों, प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर एवं शिक्षा अधिकारीगणों को दिया है। सीओ स्काउट छत्तर सिंह पिडीयार के अनुसार संगठन के सभी सदस्यों के संकलित प्रयासों से प्रदेश संगठन गुणात्मक एवं संख्यात्मक बढ़ोतरी में राजस्थान प्रदेश स्काउट,कब व रेंजर विभाग में प्रथम रहा एवं गाइड,रोवर व बुलबुल विभाग में द्वितीय स्थान पर रहा। सीओ गाइड सुयश लोढ़ा ने बताया कि राजस्थान प्रदेश संगठन राष्ट्रीय स्तर पर लक्ष्मी मजूमदार अवार्ड में भी गाइड विभाग में प्रथम स्थान पर रहा। रोवर्स और रेंजर्स विभाग में तृतीय स्थान पर रहा। चीफ नेशनल कमिश्नर शील्ड में गाइड व स्काउट विंग में क्रमशः प्रथम व द्वितीय और समग्र गणना में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर राष्ट्रीय शील्ड प्रदान की गई। सीओ गाइड सुयश लोढ़ा के अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर लक्ष्मी मजूमदर अवार्ड में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रोहिचाखुर्द ने राजस्थान के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि का कीर्तिमान बनाया है। लोढ़ा ने बताया कि प्रधानाचार्य रूपाराम राठौड़ एवं गाइड कैप्टन शशि शर्मा के नेतृत्व में वर्ष पर्यंत किए जाने वाले सेवा कार्यों के मूल्यांकन ने प्रदेश संगठन को गौरवान्वित किया है। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा एवं स्टेट कमिश्नर हेडक्वार्टर प्रेमचंद सांखला, डिविजनल चीफ कमिश्नर गोपाल सिंह भाटी,मंडल कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश गोयल, मंडल सचिव डॉ. कमल मोहनोत, जिला शिक्षा अधिकारी भल्लूराम खीचड़, जिला शिक्षा अधिकारी संतोष ने स्काउट गाइड कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को इस गौरवमयी और ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई दी।

Similar Posts