वैक्सीन वितरण में भारत विकास परिषद ने प्रशासन को दिया सहयोग का प्रस्ताव 

जिला कलेक्टर व सम्भागीय आयुक्त को सौंपी कार्यकर्ताओं की सूची
जोधपुर, भारत विकास परिषद ने निकट भविष्य में कोरोना से बचाव हेतु सम्भावित टीकाकरण अभियान में आवश्यकता पड़ने पर प्रशासन को सहयोग करने का प्रस्ताव दिया है। परिषद के रीजनल एवं प्रान्तीय पदाधिकारियों के दिशा निर्देशानुसार कोरोना वैक्सीन वितरण कार्यक्रम के दौरान प्रशासन को आवश्यकता पड़ने पर सहयोग करने के लिये जोधपुर जिले की समस्त शाखाओं के कार्यकर्ताओं की सूची प्रान्तीय महासचिव जगदीश प्रसाद शर्मा, जोधपुर मुख्य शाखा सचिव सुरेशचंद्र भूतड़ा, नन्दनवन शाखा अध्यक्ष सुरेन्द्र राज मेहता तथा सरस्वती नगर शाखा सचिव डा.अनिल गुप्ता द्वारा जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह व सम्भागीय आयुक्त डा. राजेश शर्मा को सौंपी गई। जिला प्रभारी लोकेश मित्तल ने बताया कि भारत विकास परिषद यह महसूस करता है कि इस वैश्विक महामारी की रोकथाम हेतु सरकार द्वारा करवाये जाने वाले भावी टीकाकरण कार्य में प्रशासन को बड़ी संख्या में स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं की आवश्यकता पड़ सकती है। इस मानवीय महत्व के कार्य में सहयोग हेतु हमें भी अपना उत्तरदायित्व निभाना चाहिए। इसी उद्देश्य से जोधपुर जिले की आठों शाखाओं जोधपुर मुख्य, जोधपुर मारवाड़, नन्दनवन, सरस्वती नगर, रातानाडा, पावटा, ओसियां व मथानिया ने मिलकर वार्डवार 187 टीमों का गठन किया है। प्रत्येक टीम में 5 सदस्य हैं। इस प्रकार कुल 935 स्वयं सेवी कार्यकर्ताओं की सूची आज जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह व सम्भागीय आयुक्त डा.राजेश शर्मा को सौंपी गई है। सूची में 5-5 सदस्यों की टोली बनाई गई है जिसमें टोली प्रभारी, सहप्रभारी तथा सदस्यों के नाम, वार्ड नम्बर व मोबाईल नम्बर अंकित किये गये हैं। इस अवसर पर भारत विकास परिषद द्वारा कोविड काल में जरूरत मन्दो हेतु सम्पादित राहत कार्यों का प्रतिवेदन भी प्रस्तुत किया गया तथा परिषद का साहित्य भेंट किया गया।

कोविड -19 सहायता अन्तर्गत सेवा कार्यों का विवरण
कोविड काल में परिषद द्वारा जोधपुर महानगर में 40 लाख 53 हजार के सेवा कार्य सम्पादित किए गए, जिसमें 31010 भोजन पैकेट, 2195 राशन किट, 12.52 लाख के चिकित्सा उपकरण, 980 मास्क, 747 सैनेटाईजर, 25571 को आयुर्वेदिक काढा वितरण, पशुओं हेतु 92 क्विंटल हरा चारा वितरित किया गया। भारत विकास परिषद केन्द्रीय राहत कोष में प्रान्त द्वारा 11.04 लाख रुपये भिजवाए गए जिसमें जोधपुर महानगर से 3.33 लाख की राशि सम्मिलित है। परिषद द्वारा मुख्यमंत्री व पीएम केयर में भी योगदान दिया गया है। इसके अतिरिक्त स्थाई प्रकल्पों के माध्यम से 35000 जरुरतमन्दों को लाभ पहुंचाया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह ने परिषद की इस स्वस्फूर्त पहल के लिए सराहना की तथा बताया कि इस हेतु शीघ्र ही सामाजिक संगठनों तथा स्वंयसेवी संस्थाओं की एक बैठक आयोजित की जायेगी जिसमें भारत विकास परिषद को भी आमंत्रित किया जायेगा।

सम्भागीय आयुक्त का किया स्वागत
इस अवसर पर भारत विकास परिषद द्वारा सम्भागीय आयुक्त डा. राजेश शर्मा को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। उन्हें भारत विकास परिषद द्वारा किए गए सेवा कार्यों का प्रतिवेदन सौंप कर भविष्य में टीकाकरण अभियान में सहयोग का प्रस्ताव भी दिया गया। भारत विकास परिषद ने जोधपुर सम्भाग के सभी छ: जिलों में स्वंय सेवी कार्यकर्ताओं की सूचियां तैयार की है, जिसे सम्बन्धित जिला कलक्टर को सुपुर्द किया जा रहा है। उन्हें बताया गया कि जोधपुर सम्भाग के छ: जिलों में मिला कर कुल 470 टोलियां बनाई गई हैं जिसमें 2350 कार्यकर्ता सम्मिलित हैं। इसके अतिरिक्त परिषद की 28 शाखाओं द्वारा जोधपुर सम्भाग में 16 करोड़ 40 लाख के कोविड सहायता कार्य किए गए हैं। इस अवसर पर सम्भागीय आयुक्त को भारत विकास परिषद का साहित्य भी भेंट किया गया । सम्भागीय आयुक्त ने परिषद के प्रस्ताव का स्वागत किया तथा भविष्य में सेवा कार्यों में सहयोग का आव्हान किया।

Similar Posts