वेयर हाऊस कारोबारी के घर में डकैती, फूड डिलीवर बॉय बनकर घर में घुस कर पिस्टल की नोंक पर डकैती

  • तीन मोबाइल, डेढ़ लाख रूपए, सोने की दो रिंग ले गए
  • एक मोबाइल पीएंडटी चौराहा के पास में मिला

जोधपुर, शहर में बुधवार की रात को एक घर में डकैती हुई। चार बदमाश फूड डीलिवर बॉय बनकर घुसे और वहां पर गन पाइंट पर वेयर हाऊस कारोबारी के परिवार से नगदी, जेवर और मोबाइल लूट कर ले गए। संभवत: किसी चार पहिया वाहन में यह लोग भागे हैं। देर रात तक पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी। एक मोबाइल बदमाशों ने पीएंडटी चौराहा के समीप फेेंक दिया। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। दो मोबाइल वे लेकर गए है।

वेयर हाऊस कारोबारी के घर में डकैती, फूड डिलीवर बॉय बनकर घर में घुस कर पिस्टल की नोंक पर डकैती

डीसीपी (पश्चिम) दिगंत आंनद ने बताया कि सेक्टर ए, शास्त्रीनगर रहने वाले महावीर कोठारी का मकान है। जहां रात साढ़े आठ व नौ बजे के बीच उनके घर की बैल बजी। उनके बेटे की बहू दरवाजे की तरफ गईं, जाली वाले गेट से देखा और पूछा तो कहा स्विगी वाले हैं, उसने जवाब दिया कि ऑर्डर नहीं दिया, लेकिन जाली वाले गेट को धक्का दे वो भीतर घुसे। इसके बाद बहू को धक्का दिया फिर हल्की मारपीट करने लगे। तभी महावीर कोठारी की पत्नी व बेटा अर्पित भी आ गए तो सभी के साथ हल्की मारपीट करने लगे। इतने में एक बदमाश ने अर्पित पर पिस्टल तान दी और कहा कि जल्दी जितना भी केश और जेवरात है जल्दी से ले आओ, वरना….जितने में तीनों कमरे में गए और करीबन एक डेढ़ लाख रुपए ले आए। बदमाश यहीं नहीं रूके, बहू के हाथ में पहनी सोने की अंगूठी सहित अन्य जेवरात भी छीन लिए। तीनों के मोबाइल भी बदमाशों ने ले लिए, इसके बाद भाग छूटे। सूचना मिलते ही पूरे शहर में पुलिस ने नाकांबदी करवा दी। डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी समेत पुलिस के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे, देर रात तक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं लगा।

स्विगी कर्मियों जैसा ही ड्रेस कोड पहना, चौपहिया वाहन में आए

लुटेरे चौपहिया वाहन लेकर शास्त्रीनगर इलाके में घुसे, फिर महावीर कोठारी के घर स्विगी वाले बन घुसे। संदेह है कि एक लुटेरा वाहन में ही बैठा था, शेष चार लुटेरे घर में घुसे। चारों लुटेरों ने स्विगी कर्मियों जैसे ही ड्रेस कोड पहनी थी। जानकारी अनुसार लुटेरों ने इससे पहले रैकी की होगी, फिर घर में वारदात के इरादे से घुसे।

एसीपी पश्चिम नूर मोहम्मद ने बताया कि बदमाशों ने एक मोबाइल पीएंडटी चौराहा के समीप फेंक दिया। दो अपने साथ लेकर गए है। घर में लगे सीसीटीवी फुटेज को जांचा जा रहा है। घर से डेढ़ लाख रूपए, दो सोने की रिंग व मोबाइल ले गए। वक्त घटना घर में महावीर कोठारी का पुत्र , पुत्रवधु और मां ही थे। महावीर कोठारी का वेयर हाऊस का काम है। हर रोज की तरह खाना खाने के बाद महावीर कोठारी पान खाने निकले थे। बाद में बदमाश घर में घुसे। संदेह है कि पहले से रैकी गई थी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews