जयपुर से आए फर्जी कॉल लेटर लेकर: निजी कंपनी के पावर बैंक से भरा आठ लाख का माल ले उड़े
अज्ञात कुछ लोगों ने ट्रक को माता का थान क्षेत्र में खाली करवाने के बाद दूसरे ट्रक में डाला
जोधपुर, शहर के बोरानाडा इलाके में निजी मोबाइल के कर्मचारियों के साथ कुछ लोगों ने ठगी कर ली। जयपुर से कंपनी का प्रतिनिध बनकर फर्जी कॉल लेटर लेकर जोधपुर आए और यहां से कंपनी के नाम पर आठ लाख के पावर बैंक, बैटरियां और चार्जर को ले गए। माल जयपुर नहीं पहुंचा तो पता लगा कि अज्ञात लोग कंपनी में काम ही नहीं करते हैं। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों का पता लगाने में जुटी है। बताया जाता है कि माल ट्रक में लादा गया और जोधपुर के माता का थान क्षेत्र में किसी अन्य ट्रक में भर लिया गया।
बोरानाडा पुलिस थाने के एएसआई भरतलाल ने बताया कि इस बारे में सरगिया खुर्द भोपालगढ़ हाल एयरटेल कंपनी बोरानाडा के कार्मिक रामननिवास पुत्र मंगलाराम जाट की तरफ से यह रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि कुछ दिनों पहले कुछ लोग कंपनी के कार्यालय बोरानाडा आए थे। उन लोगों ने खुद को कंपनी की तरफ से जयपुर से आना बताया और वर्कशॉप के लिए पावर बैंक आदि देने को कहा था। बदमाश बकायदा कंपनी का कॉल लेटर लेकर आए। यहां जोधपुर में बोरानाडा क्षेत्र से एयरटेल कंपनी के पावर बैंक, चार्जर आदि सामान एक ट्रक में लाद कर ले गए। आरंभिक पड़ताल में सामने आया कि बदमाशों ने सामान लदे ट्रक को माता का थान क्षेत्र में किसी अन्य ट्रक में लाद दिया। कंपनी की तरफ से आठ लाख का माल लादा गया था। जयपुर से पता लगा कि माल वहां से नहीं मंगवाया गया था। तब घटना में ठगी का पता लगा। इस पर बोरानाडा थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews