जीनगर समाज के प्रथम सामूहिक विवाह समारोह के पोस्टर का विमोचन
जोधपुर(डीडीन्यूज),जीनगर समाज के प्रथम सामूहिक विवाह समारोह के पोस्टर का विमोचन।बाबा रामदेव जीनगर विकास समिति संजय गांधी कॉलोनी प्रताप नगर जोधपुर के द्वारा 25 नवंबर 2025 को प्रथम सामूहिक विवाह के आयोजन के पोस्टर का विमोचन आज किया गया।
इसे भी पढ़ें – जोधपुर में पारा 43 पार,गर्म हवा के थपेड़ों से सड़कें सूनी
जीनगर समाज संयुक्त महासभा समिति ट्रस्ट जीनगर समाज अधिकारी कर्मचारी संघ महाराज मंछाराम शिक्षा ट्रस्ट जोगमाया मौहल्ला विकास समिति जेसा एवं अन्य विभिन्न समितियों के पदाधिकारियों तथा मोहल्ले वासियों की उपस्थिति में किया गया।
समिति के अध्यक्ष सुरेश सोनगरा ने बताया कि 21 जोड़ों के लक्ष्य के साथ तैयारिया प्रारंभ कर दी गई है। इस अवसर पर महासभा के अध्यक्ष जानकीदास चौहान,राज्य बाल आयोग के सदस्य डॉ धनपत गुजर, डॉ प्रकाश पंवार,चन्द्र प्रकाश आसेरी,साहित्यकार घनश्याम चौहान आदि मौजूद थे।
आप अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।