पड़ौसन महिला को चूरू की होटल में ले जाकर दुष्कर्म
अब दे रहा पति व बच्चों के जान की धमकियां
जोधपुर, निकटतर्वी ग्रामीण इलाके में एक महिला को उसका पड़ौसी अपहरण कर अपने साथ ले गया। चूरू के रतनगढ़ स्थित एक होटल पर बंधक बनाकर रखा और दुष्कर्म किया। आरोपी अब महिला को बच्चों व पति के जान की धमकियां दे रहा है। पीडि़ता गुरूवार को थाने पहुंची और पड़ौसी पर अपहरण और दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी। मामला जिला पूर्व का है। पुलिस ने पीडि़ता का मेडिकल करवाने के साथ अब पड़ौसी की तलाश आरंभ की है।
जिला पूर्व की पुलिस ने बताया कि एक महिला ने यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसके पड़ौस में रहने वाला सूरजभान नाम का शख्स 17 जनवरी को उसका अपहरण कर ले गया। वह अपने बच्चे को स्कूल बस में बिठाकर लौट रही थी। तब उसे घेरा और एक रेलवे फाटक के पास में आने का दबाव बनाया। जहां से बाद में वह अपहरण कर मेड़ता होते हुए चूरू के रतनगढ़ इलाके में लेकर गया। जहां दो दिन तक बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। बाद में आरोपी उसे बस द्वारा जोधपुर लेकर आया और छोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अपहरण एवं दुष्कर्म में केस दर्ज किया गया है। आरोपी की अब तलाश की जा रही है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews