दलित महिला को बहला फुसला कर बंधक बनाकर दुष्कर्म

जोधपुर, जिले के एक गांव में दलित महिला को बहला फुसला कर ले जाने और बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला पुलिस में दर्ज हुआ है। पुलिस ने पीडि़ता का मेडिकल करवाने के साथ अब अग्रिम जांच आरंभ की है। पीडि़ता शादीसुदा है। पुलिस ने बताया कि गांव की रहने वाली 25 साल की दलित महिला ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसके गांव का रहने वाला एक व्यक्ति उसके पास आया और किसी काम से अपने साथ लेकर गया। जहां गांव में एक कमरे पर बंधक बनाकर उससे दुष्कर्म किया। पुलिस ने बताया कि मामला कुछ रोज पहले का है। पीडि़ता ने रविवार को इस बारे में मामला दर्ज करवाया है। उसका मेडिकल करवाया गया है, अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews