जोधपुर शहर में डोर टू डोर सर्वे में अब तक 4,18,364 लोगो की स्क्रीनिंग

जोधपुर, कोरोना संक्रमण के बचाव एवं उपचार हेतु जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से निरंतर प्रयास जारी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मंडा ने बताया कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की वृद्धि को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देशन में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से डोर टू डोर सर्वे कर लोगों का स्वास्थ्य जांचा जा रहा है। इस दौरान स्वास्थ्य दलों द्वारा कोरोना के लक्षण पाए जाने वाले लोगों के कोविड-19 जांच हेतु सैम्पल भी लिए जा रहे हैं। उन्होंने आमजन से अपील की है कि बुखार,सर्दी-जुखाम,खांसी एवं सांस लेने में तकलीफ होने आदि के लक्षण पाए जाने पर आप घबराएं नहीं नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जांच कराएं, क्योंकि समय पर संक्रमण का पता चलने पर उपचार करने में सुविधा रहती है और कोरोना संक्रमण के प्रसार की रोकथाम करने में सहायक रहता है।

उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ. प्रीतम सिंह सांखला ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा सघन सर्वे व स्क्रीनिंग अभियान चलाकर मोहल्ले में डोर टू डोर पहुचं कर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ ने लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। उन्हें कोरोना वायरस के लक्षण, बचाव व रोकथाम युक्त पेम्पलेट्स का वितरण कर लॉक डाउन का पालन करते हुए अपने घरों में ही रहने की हिदायत दी। डॉ. सांखला ने बताया कि 19 अप्रैल 2021 से पुनः प्रारम्भ हुए सघन सर्वे, स्क्रीनिंग अभियान में अब तक शहर के नौ जोन के अधीन आने वाले विभिन्न क्षेत्रों में 2534 स्वास्थ्य दलों द्वारा 82,422 घरों का सर्वे कर 4,18,364 लोगो की स्क्रीनिंग में 347 सामान्य सर्दी-जुकाम (आईएलआई) के मरीज सामने आए जिन्हें प्राथमिक उपचार देकर निरन्तर अवलोकन किया जाएगा। कोविड-19 के लक्षणों वाले 1941 लोगों के कोविड जांच हेतु सैम्पल लिए गए।

के भी पढ़े :- मुख्यमंत्री गहलोत भी हुए कोरोना पोजेटिव

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *