बेटिकट यात्रियों से रेलवे ने वसूले 96 लाख रुपए

  • दिसंबर में पकड़े 19 हजार 382 यात्री
  • निर्धारित लक्ष्य के मुकाबले 31.51 प्रतिशत ज्यादा की वसूली
  • सभी रेल खंडों पर चलाया सघन टिकट जांच अभियान

जोधपुर,बेटिकट यात्रियों से रेलवे ने वसूले 96 लाख रुपए। रेलवे ने बिना टिकट यात्रियों पर अपना शिकंजा कसते हुए एक माह में बिना टिकट व अनियमित टिकट पर यात्रा करते पकड़े गए 19 हजार यात्रियों से 96 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि डीआरएम पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में जोधपुर मंडल पर चलाए जा रहे सघन टिकट जांच अभियान के तहत टिकट चेकिंग स्टाफ ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दिसंबर में निर्धारित लक्ष्य के मुकाबले 31.51 प्रतिशत अधिक राजस्व वसूल करने में सफलता अर्जित की है।उन्होंने बताया कि सघन टिकट जांच अभियान के दौरान मंडल पर पकड़े गए 10 हजार 982 बिना टिकट और 8 हजार 400 अनियमित यात्रा के मामलों से 43 लाख 58 हजार 859 रुपए किराया व 50 लाख 94 हजार 726 रुपए बतौर जुर्माना वसूल किए गए। जो निर्धारित लक्ष्य 62 लाख 28 हजार 856 रुपए के मुकाबले 33 लाख 46 हजार 489 रुपए अधिक है।

यह भी पढ़ें – वाहन चोरों ने घर से चुराई कार,अलग अलग स्थानों से उड़ाए टूह्वीलर

इन मार्गों पर चला टिकट जांच अभियान
दिसंबर में चलाए गए सघन टिकट जांच अभियान के अंतर्गत टिकट चेकिंग स्टाफ को सुनियोजित कार्यक्रम के अनुसार मंडल के जोधपुर-मेड़ता रोड,मेड़ता रोड- बीकानेर,डेगाना-फुलेरा,राइकाबाग-जैसलमेर,जोधपुर-मारवाड़ जंक्शन, लूनी-समदड़ी,समदड़ी-भीलड़ी रेल खंडों में भेजा गया।

यह भी पढ़ें – संभागीय आयुक्त ने पंचायत मुख्यालय पर की जनसुनवाई

गंदगी फैलाने के मामलों से 1 लाख की वसूली
जांच अभियान के दौरान ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर गंदगी फैलाने वाले यात्रियों पर कड़ी नजर रखी गई तथा इस नियम का उल्लंघन करते पाए गए 933 यात्रियों से 1 लाख 4 हजार 650 रुपए का जुर्माना वसूला गया।

यह भी पढ़ें – जिले में 8वीं तक व आंगनवाड़ी केंद्रों में 13 जनवरी तक अवकाश

धूम्रपान के 54 मामले
अभियान के दौरान उन 54 रेलयात्रियों से 11 हजार 710 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया जो ट्रेनों अथवा रेलवे स्टेशन पर धूम्रपान नियमों का उल्लंघन कर रहे थे।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews