संभागीय आयुक्त ने भांडू गांव शिविर का लिया जायजा

  • प्रशासन गांवों के संग अभियान
  • 10 ग्रामीणों को मौके पर तैयार पट्टे वितरित किए

जोधपुर, संभागीय आयुक्त डॉ राजेश शर्मा ने शनिवार को धवा पंचायत समिति के भांडू कला गांव में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याएं भी सुनी और मौके पर उपस्थित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए।

लोगों को शिविर के संबंध में ज्यादा से ज्यादा जानकारी दें

संभागीय आयुक्त ने शिविर में कहा कि अधिकारी लोगों को शिविरों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी दें ताकि लोग इन शिविरों का फायदा उठा सकें। उन्होंने कहा कि शिविरों में आने वाले व्यक्ति का काम अवश्य हो तभी इन शिविरों की सार्थकता है। उन्होंने कहा कि शिविरों में सभी विभाग अपनी-अपनी योजनाओं व उनकी प्रक्रियाओं के बारे में पूरी जानकारी जरूर दें। शिविरों में आने वाले पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ अवश्य मिले।

प्रत्येक काउंटर पर जाकर कार्यों की ली जानकारी

संभागीय आयुक्त ने शिविर में राजस्व, शिक्षा, सामाजिक न्याय व अधिकारिता, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, ऊर्जा सहित विभिन्न विभागों के काउंटर पर जाकर उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों, अब तक किए गए कार्यों के बारे में जानकारी ली।

10 व्यक्तियों को दिए पट्टे

संभागीय आयुक्त ने शिविर में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा तैयार 10 पट्टों का अपने हाथों से वितरण किया। शिविर में डिस्कॉम द्वारा हाथों-हाथ आवेदन प्राप्त कर दिए गए कनेक्शनों के लिए 7 मीटर विद्युत उपभोक्ताओं को प्रदान किए।अंधे दिव्यांग को स्मार्ट केन छड़ी प्रदान की व तीन व्यक्तियों को सुनने के लिए कान की मशीनें प्रदान की।उन्होंने शिविर में पेंशन के पीपीओ, ऑनलाइन जॉब कार्ड का भी वितरण किया।

शिविर में उपखंड अधिकारी गोपाल परिहार ने संभागीय आयुक्त को बताया कि राजस्व विभाग द्वारा 148 नामांतरण,50 खाता शुद्धीकरण, 36 आपसी सहमति खाता विभाजन, 4 रास्तों के प्रकरण,महिला अधिकारिता विभाग द्वारा मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत 5 को लाभान्वित, इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना के तहत दो को लाभान्वित, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा 19 नवीन जॉब कार्ड जारी,10 जन्म-मृत्यु पंजीयन व विवाह पंजीयन कार्य 55 आबादी भूमि के निशुल्क पट्टे जारी आबादी भूमि के निशुल्क पट्टे जारी, चिकित्सा एंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा 37 व्यक्तियों का उपचार व जांच व दवा वितरण, 8 व्यक्तियों का कोविड- 19 टीकाकरण,पशुपालन विभाग द्वारा 55 पशुओं का उपचार सहित अन्य विभागों द्वारा शिविर में अनेक कार्य किए गए तथा अनेक प्रकरणों का हाथों हाथों निस्तारण भी किया गया। शिविर में पूर्व विधायक मलखान सिंह विश्नोई,उपखंड अधिकारी गोपाल परिहार,सहायक प्रभारी अधिकारी तेजपाल विश्नोई,प्रधान गोविंद राम, सरपंच बबीना पवार, पूर्व सरपंच पप्पू सिंह उदावत, नायब तहसीलदार रवि शेखर,ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ मोहन दान देथा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews