यात्रियों को स्थानीय कला व संस्कृति का अहसास कराएंगे रेलवे स्टेशन-डीआरएम

  • सिटी सेंटर के रूप में विकसित हो रहे हैं स्टेशन
  • डीआरएम ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित होने वाले स्टेशनों का किया निरीक्षण
  • स्वच्छता व यात्री सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश

जोधपुर(डीडीन्यूज),यात्रियों को स्थानीय कला व संस्कृति का अहसास कराएंगे रेलवे स्टेशन- डीआरएम। डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने रविवार को अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत जोधपुर मंडल के पुनर्विकसित किए जा रहे पांच प्रमुख रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण करते हुए इन पर यात्री सुविधाओं से जुड़ीं कमियों को गंभीरता से लेकर दूर करने के निर्देश दिए।

इसे भी पढ़ें – स्टोर से बिजली की केबल और मोटर चोरी

जोधपुर मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ डीआरएम ने मंडल के गोटन,मेड़ता रोड जंक्शन,नागौर, नोखा और देशनोक स्टेशनों का गहन निरीक्षण किया तथा मूलभत यात्री सुविधाओं की बारीकी से जांच की। इस दौरान डीआरएम ने विकास कार्यों लगी कार्यकारी एजेंसियों को पुनर्विकास कार्यों के लिए निर्धारित मापदंडों के साथ किसी तरह का कोई समझौता नही करने की हिदायत भी दी।

उन्होंने निरीक्षण दौरे के तहत इन स्टेशनों पर पानी,बिजली, शौचालय, छाया के लिए पर्याप्त शेड,स्वच्छता और सुविधायुक्त प्रतीक्षालयों जैसी यात्री सुविधाओं के उन्नयन और उनके संरक्षण के सख्त निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने इन स्टेशनों पर सुरक्षित व संरक्षित रेल संचालन से जुड़े मानकों की जांच की।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पचास वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर मंडल के जोधपुर व जैसलमेर सहित 17 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है, जिनमें यात्रियों को न सिर्फ उच्च स्तरीय सुविधाएं मिलेंगी बाल्कि स्टेशन पहुंचते ही यात्रियों को क्षेत्रीयता व स्थानीय कला और संस्कृति का अहसास होगा।

त्रिपाठी ने कहा कि स्टेशन भवनों की डिजाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित होगी तथा योजना के तहत स्टेशनों का दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ अत्याधुनिक विकास किया जा रहा है।

डीआरएम का पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार जोधपुर-बीकानेर रेल खंड के निरीक्षण पर निकले त्रिपाठी का विभिन्न स्टेशनों पर स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने स्वागत किया और यात्री सुविधाओं में विस्तार का ज्ञापन दिया,जिस पर उन्होंने अमल करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान उन्होंने देशनोक स्थित करणी माता मंदिर के दर्शन भी किए।

सिटी सेंटर के रूप में विकसित होंगे रेलवे स्टेशन
निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने कहा कि अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकसित होने वाले रेलवे स्टेशन रूफ प्लाजा और सिटी सेंटर के रूप में विशिष्ट पहचान स्थापित करेंगे। स्टेशनों के नवीनीकरण में दिव्यांग नागरिकों और बुजुर्ग यात्रियों के लिए विशेष सुविधाओं का प्रावधान किया जा रहा है।

रेलवे स्टेशनों पर साफ-सफाई और पेयजल की उपलब्धता पर विशेष नजर
डीआरएम ने पूरे दिन के निरीक्षण दौरे पर स्टेशन अधीक्षकों व स्टेशन मास्टरों को प्लेटफॉर्म व प्रतीक्षालयों में पर्याप्त रोशनी,हवा व विशेषकर स्वच्छता पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए और साफ कहा कि इस संबंध में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ये अधिकारी निरीक्षण के दौरान थे साथ
निरीक्षण के दौरान डीआरएम के साथ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा,वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक लोकेश कुमार सिंह,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय)मनोहर सिंह,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (संकेत व दूरसंचार)अनुपम कुमार,वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर नितेश कुमार मीणा,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (पूर्व) श्रीचंद पूनिया,सहायक मंडल इंजीनियर (मेड़ता रोड़) राम सिंह मीणा,सहित अनेक निरीक्षक व सुपरवाइजर थे।

आप अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।