जोधपुर की गाइड ने किया राजस्थान का प्रतिनिधित्व

  • अंतराष्टीय अंतर्राष्ट्रीय गाइड कॉन्फ्रेंस
  • अंतर्राष्ट्रीय संगम सेंटर पुणे में हुआ आयोजन

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर की गाइड ने किया राजस्थान का प्रतिनिधित्व। भारत स्काउट व गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय गाइड कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें राजस्थान का प्रतिनिधित्व निशु कंवर सीओ गाइड, शकुन्तला पांडे लीडर ट्रेनर,शशि शर्मा लीडर ट्रेनर व कांता शर्मा ने किया।

इसे भी पढ़ें – भाजपा के लिए सत्ता सुख का साधन नहीं राष्‍ट्र निर्माण की साधना है-शेखावत

भारत स्काउट व गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय केंद्र संगम पुणे में वर्ल्ड एसोसिएशन गर्ल गाइड एंड गर्ल स्काउट के तत्वाधान में गाइड कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस कांफ्रेंस में भारत के 16 राज्यों के ट्रेनर्स ने भाग लिया। यूके लंदन से कोलोएट ने गाइड की सेफ्टी और ब्रेव पर जानकारी दी। नेपाल की चम्पका ने गाइड को आगे लाने और उचित अवसर प्रदान करने की बात कही,भारत स्काउट गाइड की डायरेक्टर दर्शना पारस्कर ने आए हुए सभी ट्रेनर्स के साथ विचार विमर्श किया। गाइड गतिविधियों को बढ़ावा देना और बालिकाओं को अवसर प्रदान करने की बात कही।

जोधपुर की शकुन्तला पांडे लीडर ट्रेनर,शशि शर्मा और कांत शर्मा चयनित हुई। सीओ गाइड निशु कंवर ने बताया कि इसमें लीडर ट्रेनर शकुंतला पांडे,शशि शर्मा व कांता शर्मा स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविरों में आधुनिक तकनीक और नवीन विधाओं के समावेश की प्रणाली पर काम करेंगे। परिवर्तित परिस्थितियों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे आयाम की भी जानकारी प्राप्त करेंगे।

ललिता,जयश्री द्वारा संचालित कार्यकम में सभी आयामों पर खुल कर बात की गई। निशु कंवर ने राजस्थान की गाइडिंग का परचम जो इतने वर्षो से फैला है उस पर जानकारी प्रदान की। सीओ स्काउट छतर सिंह पीडीयार,बीएल जाखड़, वरिष्ठ लीडर ट्रेनर शकुंतला पांडे, किशोर देवी,अनिल शर्मा शिक्षाविद डॉ बीआर खीचड़,धर्मेंद्र देवड़ा सहित उपस्थित रोवर रेंजर्स, स्काउट गाइड ने दोनों ही लीडर ट्रेनर को प्रतिष्ठित संगोष्ठी में चयन हेतु बधाई दी।इस कांफ्रेंस में यूके लंदन,नेपाल के अलावा कर्नाटक,तमिलनाडु, दिल्ली,उतरप्रदेश, मध्यप्रदेश सहित 16 राज्य के स्काउट गाइड ने भाग लिया।

आप अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।