rail-traffic-affected-due-to-engineering-work-2

इंजीनियरिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित

रेलसेवा मार्ग में परिवर्तन

जोधपुर,नागपुर मण्डल के राजनांदगांव-कलमना रेलखण्ड के मध्य स्थित सलवा स्टेशन पर एवं सोनपुर मण्डल के मुजफ्फरपुर स्टेशन पर नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय के अनुसार इस कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित रेलसेवायें प्रभावित रहेगी।

ये भी पढ़ें-खेत के लिए जा रहे युवक की बाइक गाय से टकराई,मौत

मार्ग परिवर्तित रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 20843, बिलासपुर- भगत की कोठी एक्सप्रेस रेलसेवा जो 07 व 08 नवम्बर को बिलासपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया कटनी साउथ-जबलपुर- इटारसी-भोपाल स्टेशन होकर संचालित होगी।

2. गाडी संख्या 20846, बीकानेर- बिलासपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो 06 व 08 नवंबर को बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-इटारसी- जबलपुर- कटनी साउथ स्टेशन होकर संचालित होगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews