जनकल्याणकारी योजनाओं को सेचुरेशन के स्तर पर ले जाना है- पटेल

कैबिनेट मंत्री पटेल ने ली विकसित भारत संकल्प यात्रा की जिला स्तरीय बैठक

जोधपुर,जनकल्याणकारी योजनाओं को सेचुरेशन के स्तर पर ले जाना है- पटेल। संसदीय कार्य,विधि एवं विधिक कार्य और विधि परामर्शी एवं न्याय विभाग मंत्री जोगाराम पटेल ने रविवार को जोधपुर प्रवास के दौरान सर्किट हाउस में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जिले में संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविरों की प्रगति की समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियो को दिशा- निर्देश दिए। पटेल ने समीक्षा बैठक में जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा और शिविर के आयोजन के तैयार रूट चार्ट, जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार,सभी ग्राम पंचायतों में शिविर के आयोजन की प्रगति के बारे में अधिकारियों से विचार विमर्श किया।

यह भी पढ़ें – टोल प्लाजा कर्मचारियों पर गाड़ी चढ़ाकर मारने का प्रयास

उन्होंने संबंधित अधिकारियों से संकल्प यात्रा के सफल क्रियान्वयन के लिए सुझाव भी आमंत्रित किए। पटेल ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के मूल उद्देश्य अनुसार अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं से जोड़ने और संकल्प यात्रा के प्रमुख बिंदुओं के अतिरिक्त अन्य योजनाओं से आमजनों को दी जा रही सेवाओं के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए।
बैठक में श्री पटेल ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रस्तावित कार्यक्रम अनुसार आगामी 24 जनवरी को मुख्यमंत्री के बोरानाडा स्थित विकसित भारत संकल्प यात्रा में सम्मिलित होने की संभावना को देखते हुए इसके लिए समुचित प्रबंध एवं व्यवस्थाएं सुनिश्चित करनी होंगी। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.धीरज कुमार सिंह,अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर (द्वितीय) संजय कुमार वासु सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews