सड़क हादसे में हैण्डीक्राफ्ट श्रमिक की मौत
जोधपुर,सड़क हादसे में हैण्डीक्राफ्ट श्रमिक की मौत। शहर के बासनी तनावड़ा फांटा जैन मंदिर रोड पर किसी वाहन चालक ने हैण्डीक्राफ्ट श्रमिक को चपेट में ले लिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल श्रमिक की अस्पताल में उपचार के बीच मौत हो गई। मृतक के भाई की तरफ से इस बारे में बासनी थाने में मामला दर्ज करवाया गया।
यह भी पढ़ें – राष्ट्र निर्माण के लिए संस्कारों की पालना जरूरी-योगेंद्र कुमार
बासनी पुलिस ने बताया कि बाड़मेर के चौहटन स्थित बिढाणियों की ढाणी शौभाला जेतमाल हाल सांगरिया शंकर नगर निवासी किशनराम पुत्र पूनाराम मेघवाल सालावास रोड स्थित एक हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में काम करता था। वह अपने फैक्ट्री से काम निपटा कर दिन में अपने घर सांगरिया शंकर नगर जा रहा था। तब जैन मंदिर- तनावड़ा फांटा के बीच किसी वाहन चालक ने टक्कर मार कर घायल कर दिया। जिस पर उसे राहगीरों की मदद से एम्स चिकित्सालय ले जाया गया। मगर उसकी उपचार के बीच मौत हो गई।बासनी पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया। इस बारे में उसके भाई नखताराम की तरफ से केस दर्ज करवाया गया।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews