प्रो.मीणा ने पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के अध्यक्ष का पदभार संभाला

प्रो.मीणा ने पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के अध्यक्ष का पदभार संभाला

जोधपुर, जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर के हिन्दी विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो.एसके मीणा ने पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण कर लिया। प्रो. मीणा के विश्वविद्यालय स्थित कार्यालय पंहुचने पर कला संकाय के अधिष्ठाता प्रो. किशोरी लाल रैगर, पूर्व विभागाध्यक्ष डाॅ. महिपाल सिंह राठौड़,संस्कृत विभाग के अध्यक्ष प्रो.मंगलाराम विश्नोई,प्रो.यादराम मीणा, डाॅ. जनकसिंह मीणा, डाॅ. कुलदीप सिंह मीणा, डाॅ. भैराराम बेनीवाल, डाॅ. प्रवीणचन्द, डाॅ. बाबुलाल दायमा, सुधीर विश्नोई, खालिद भाटी, अशोक भाटी,अब्दुल हादी चौहान, ललितकुमार, भंवरसिंह आदि के साथ अन्य शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे।

इस अवसर पर मीणा ने कहा कि पत्रकारिता व जनसंचार विभाग में नियमित कक्षाओं का संचालन, शोध की उच्च गुणवत्ता, वर्तमान आवश्यकताओं के अनुसार संशोधन, कौशल विकास से सम्बन्धित डिप्लोमा एवं प्रमाण-पत्र पाठ्यक्रमों के सुधार पर जोर दिया जायेगा और यह प्रयास रहेगा कि विभाग के छात्र राष्ट्रीय मीडिया में विभाग एवं संस्था का नाम रोशन करें। प्रो. मीणा पूर्व में भी हिन्दी तथा पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के अध्यक्ष पद के दायित्व के साथ- साथ, सायंकालीन अध्ययन संस्थान तथा प्रौढ़ एवं सतत शिक्षा विभाग के निदेशक पद के दायित्व का निर्वहन कर चुके हैं तथा उनकी राष्ट्रीय स्तर की पत्र-पत्रिकाओं में 40 से अधिक शोध-आलेख के साथ-साथ पुस्तकें भी प्रकाशित हो चुकी हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts