पॉक्सो में दंडित बंदी पैरोल पर गया, वापिस नहीं लौटा
जेल प्रशासन ने दी फरारी की रिपोर्ट
जोधपुर,पॉक्सो में दंडित बंदी पैरोल पर गया, वापिस नहीं लौटा। जोधपुर केंद्रीय कारागार से पैरोल पर गया पॉक्सो का दंडित बंदी वापिस जेल नहीं लौटा। उसे 10 दिसंबर को वापिस आना था,मगर नहीं आया। इस पर उसकी फरारी की रिपोर्ट जेल प्रशासन की तरफ से दर्ज कराई गई है,जिसकी तलाश की जा रही है।
इसे भी पढ़ें – आधा दर्जन दुपहिया वाहन चोरी
रातानाडा पुलिस ने बताया कि पाली जिले के रायपुर क्षेत्र के रहने वाले दिनेश पुत्र रतनलाल को पाली जिला कोर्ट द्वारा पॉक्सो में सजा हो रखी थी। वह पिछले पांच साल से केंद्रीय कारागार जोधपुर में बंद था। वह पहले भी तीन चार बार पैरोल लेकर जा चुका था।
11 नवंबर 24 को वह फिर कोर्ट से पैरोल लेकर निकला था। उसे 10 दिसंबर को जेल पर लौटना था, मगर वह वापिस जेल पर नहीं लौटा। उसके नहीं आने पर अब फरारी की रिपोर्ट जेल प्रशासन की तरफ से थाने में दर्ज कराई गई है। वह दंडि़त बंदी था और फिर फरार हो गया। रातानाडा पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अब उसकी तलाश आरंभ की है।