डॉक्टर के मकान में संदिग्ध हालात में चोरी,10-12 तोला सोना और 25 हजार की नगदी पार

  • न ताले टूटे और न ही सामान बिखरा मिला
  • चोर आधा सामान छोड़ गए

जोधपुर,डॉक्टर के मकान में संदिग्ध हालात में चोरी,10-12 तोला सोना और 25 हजार की नगदी पार। शहर के पावटा बी रोड स्थित जालम विलास में स्वास्तिक बिल्डिंग में रहने वाले एक डॉक्टर दंपती के मकान में संदिग्ध हालात में चोरी हो गई। घर से 10-12 तोला सोना, 25 हजार की चोरी होना बताया गया।

यह भी पढ़िए – पॉक्सो में दंडित बंदी पैरोल पर गया, वापिस नहीं लौटा

इसमें सबसे बड़ी बात है कि न तो घर के ताले टूटे मिले और न ही सामान बिखरा हुआ था। उक्त सामान चोरी होना बताया गया। चोर काफी सामान छोड़ कर भी गए हैं। फिलहाल पुलिस ने इसमें गहनता से पड़ताल आरंभ की है। सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला जा रहा है। चोरी 21 नवंबर से 29 नवंबर के बीच होना प्रतीत हुआ है और चोरी का पता 10 दिसम्बर को चला है।

महामंदिर थानाधिकारी शिवलाल मीणा ने बताया कि जालम विलास स्थित स्वास्तिक बिल्डिंग में रहने वाली डॉ.वृशाली पत्नी डॉ.साकेत कुमार की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया है। डॉक्टर वृशाली के अनुसार वह परिवार सहित 21 नवंबर से लेकर 29 नवंबर के बीच में किसी कार्यवश दिल्ली गए हुए थे। 10 दिसम्बर को जब घर में बैग संभाला तो उसमें से दस बारह तोला सोना और 25 हजार की नगदी गायब थी।

थानाधिकारी मीणा ने बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, जिसके बारे में पता लगाया जा रहा है। घर के ताले नहीं टूटे है और न ही सामान बिखरा मिला है। चोर आधा सामान लेकर गया है बाकी छोड़ गया है। आस पास सीसीटीवी फुटेजों को खंगालने के साथ चोरी खुलासे का प्रयास किया जा रहा है।