विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित

कार्यस्थल पर मानसिक स्वास्थ्य का महत्त्व थीम पर बनाए गए पोस्टर

जोधपुर,विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित। डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर में स्नातकोत्तर स्वस्थवृत एवं योग विभाग द्वारा विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिन पोस्टर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें – नील गाय को बचाने के चक्कर से गिरा बाइक सवार दंपति,महिला की मौत

इस अवसर पर स्नातक एवं स्नातकोत्तर अध्येताओं द्वारा कार्यस्थल पर मानसिक स्वास्थ्य का महत्त्व थीम पर कला एवं ज्ञान को सम्मिलित रूप में रख विभिन्न पोस्टर बनाए गए। कुलपति प्रो.प्रजापति ने प्रतिभागियों के द्वारा निर्मित पोस्टर का निरीक्षण किया तथा मानसिक स्वास्थ्य के महत्त्व के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया।

प्रतियोगिता में प्रो.गोविंद सहाय शुक्ल,प्रो.गोविंद प्रसाद गुप्ता,प्रो. ए. नीलिमा ने निर्णायक की भूमिका निभाई। विभागाध्यक्ष डॉ.ब्रह्मानंद शर्मा ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य के महत्त्व के प्रति जागरूकता के लिए विभाग द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

दूसरे दिन गुरुवार को एम्स जोधपुर से क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट एवं काउंसलर डॉ.नीता अतिथि व्याख्यान देंगे। स्नातक अध्येताओं के लिए मानसिक स्वास्थ्य पर क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।

कार्यक्रम में प्रो.देवेंद्र चाहर,प्रो. हरीश सिंघल,डॉ.संजय श्रीवास्तव, डॉ.मनोज अदलखा,डॉ.सौरभ अग्रवाल,डॉ.गजेंद्र दुबे,डॉ.पूजा शर्मा,डॉ.हेमंत राजपुरोहित,डॉ. अवधेश शांडिल्य तथा स्नातकोत्तर एवं स्नातक अध्येता उपस्थित थे।