दलाल परिहार के घर पुलिस ने ली तलाशी

  • आरजीएचएस में घोटाला
  • डॉक्टर्स के सहायक की संलिप्तता का भी संदेह

जोधपुर,दलाल परिहार के घर पुलिस ने ली तलाशी। राज्य सरकार की आरजीएचएस में कैंसर दवा के नाम पर हुए करोड़ों के घोटाले में पुलिस ने अब दलालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इस मामले के मुख्य दलाल उमेश परिहार के घर की तलाशी ली गई है। इस बीच,दवा विक्रेता झंवर मेडिकल के यहां स्टॉक का सत्यापन कर लिया गया है। जांच में पता चला है कि कई डॉक्टर के सहायक और अटेंडेंट भी इस घोटाले में शामिल थे। पुलिस अब सभी कडिय़ों को जोडऩे में जुट गई है।
आरजीएचएस के संयुक्त परियोजना निदेशक डॉ.अभिषेक सिंह किलक की रिपोर्ट पर बासनी थाने में दर्ज हुए मामले में पुलिस पुख्ता सबूत जुटाने के लिए इस घोटाले से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस में मुकदमा दर्ज होने पर सामने आया था कि श्रमिकपुरा मसूरिया निवासी उमेश परिहार इस घोटाले की एक अहम कड़ी है। वह उसी दिन से अंडरग्राउंड हो गया है।

यह भी पढ़ें – सामने आई बोलेरो ने बाइक सवारों को लिया चपेट में,एक की मौत

नामजद आरोपी के घर की ली तलाशी
पुलिस ने मंगलवार को उमेश परिहार के घर की तलाशी ली। उसके पकड़े जाने पर पुलिस पूछताछ करेगी,तब दवा विक्रेता से लेकर डॉक्टर्स तक की कडिय़ां सामने आ जाएंगी। इधर, बासनी स्थित निजी अस्पताल व वहां कार्यरत एक की पर्चियों को लेकर इन दलालों से ही खुलासा होगा। रामेश्वर, उमेश व मोहित जैसे कई लोग हैं जो पिछले दो साल से इसी धंधे में लगे हुए थे। वे अस्पताल,डॉक्टर,मरीज व लाभार्थियों से सम्पर्क कर उन्हें झंवर मेडिकल तक पहुंचाते थे। जिसे वास्तव में दवा की जरूरत होती,उसे उतनी दवा देते और बाकि बिल ज्यादा दवा का बनाकर चार हिस्सों में सरकार से उठाई गई अवैध राशि आपस में बांट लेते थे। इस बीच,जानकारी में आया है कि बासनी स्थित निजी अस्पताल व एम्स के डॉक्टर्स के साथ उनके सहायक भी पैसों के लालच में इन दलालों का साथ देने लग गए थे। वे डॉक्टर्स से पर्चियां बनवा लेते थे तो कुछ केस में उनके खुद पर्चियों पर दवा लिखने की बात सामने आ रही है। पुलिस इन तथ्यों को भी खंगाल रही है। फिलहाल पुलिस झंवर मेडिकल के जुगल झंवर से लगातार पूछताछ कर सबूत जुटा रही है। उसकी रिमांड अवधि पांच अक्टूबर को पूरी होने पर कोर्ट में पेश किया जाएगा।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews