स्पासेंटर पर पुलिस की रेड,संदिग्ध युवक युवतियों को पकड़ा
जोधपुर,(डीडी न्यूज)। स्पासेंटर पर पुलिस की रेड,संदिग्ध युवक युवतियों को पकड़ा। शहर की सरदारपुरा पुलिस ने शीटर के सी रोड पर एक स्पा सेंटर में शनिवार की रात को दबिश देकर कुछ संदिग्ध युवक युवतियों को पकड़ा। देर रात तक उनसे पूछताछ की जा रही थी।
इसे भी पढ़ना चाहेंगे आप – जोधपुर रेंज में चयनित नौ ट्रेनी एसआई निलम्बित
पुलिस की तरफ से फिलहाल मामला दर्ज नहीं किया गया है।
एसीपी पश्चिम छवि शर्मा,सरदारपुरा थानाधिकारी सुरेश पोटलिया मय जाब्ते ने मुखबिरी सूचना पर सरदारपुरा सी रोड स्थित पुराने सीएमएचओ के पास गली में एक मकान में चल रहे स्पा सेंटर पर शनिवार की देर रात रेड दी। पुलिस ने मकान से संदिग्ध युवक और युवतियों को पकड़ा और अपने साथ थाने लेकर पहुंची।
स्पा सेंटर किसका कौन चला रहा था,इसको लेकर देर रात तक पुलिस की कार्रवाई जारी थी। मामला दर्ज नहीं हुआ था। संदेह है कि स्पा की आड़ में अनैतिक गतिविधियां संचालित की जा रही थी। फिलहाल पुलिस की तरफ से इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है।