जैसलमेर बाइपास रोड पर कार ने पैदल राहगीर को उछाला

जोधपुर,(डीडी न्यूज)।जैसलमेर बाइपास रोड पर कार ने पैदल राहगीर को उछाला। शहर के निकट जैसलमेर बाइपास रोड पर शनिवार की देर रात कार चालक ने एक पैदल राहगीर को चपेट में लेकर उछाल दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। उसे अस्पताल मेें भर्ती करवाया गया है। घटना के बाद कार चालक फरार हो गया।

इसे भी पढ़ना चाहेंगे आप – स्पासेंटर पर पुलिस की रेड,संदिग्ध युवक युवतियों को पकड़ा

सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल को एमडीएम अस्पताल पहुंचाया। राजीव गांधी नगर पुलिस के अनुसार जैसलमेर बाइपास रोड पर एक रिजोर्ट के सामने पैदल राहगीर युवक को किसी कार चालक ने चपेट में ले लिया,जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।

काफी देर बाद पुलिस वहां पहुंची और उसे अस्पताल भिजवाया गया। उसकी पहचान नहीं हो पाई। घायल युवक आस पास का रहने वाला हो सकता है। फिलहाल पुलिस इसकी पहचान के प्रयास में जुटी है।