आधी रात में मादक पदार्थ तस्करों के घरों पर पुलिस की रेड

  • तीन युवकों को पकड़ा
  • अफीम और डोडा पोस्त बरामद
  • एक युवक के पास मिली पुलिस की वर्दी,गाड़ी

जोधपर,आधी रात में मादक पदार्थ तस्करों के घरों पर पुलिस की रेड।कमिश्नरेट पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के रोकथाम की कड़ी में विशेष टास्क के साथ बनाड़ क्षेत्र में एक साथ तीन चार घरों को चिहिन्त करते हुए रेड दी। पुलिस ने तीन युवकों को अवैध मादक पदार्थ के साथ पकड़ा है। एक युवक के पास से पुलिस की वर्दी मिली है। जो सीआई मार्का लगी बताई जाती है। मादक पदार्थ मध्य प्रदेश से लाना सामने आया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस की अग्रिम कार्रवाई जारी थी।

यह भी पढ़ें – 24×7 रेंज नियंत्रण कक्ष ‘संजय’ का शुभारंभ 

पुलिस उपायुक्त पूर्व आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करी पर पूर्ण रोकथाम के लिए रात को पुलिस की टीमों का गठन करते हुए बनाड़ एरिया को चिन्हित किया गया। यहां कुछ घरों में रहने वाले युवकों के पास में मादक पदार्थ रखने की पुख्ता जानकारी पर एसीपी मंडोर पीयूष कविया,बनाड़ थानाधिकारी प्रेमदान रत्न आदि की टीम ने तीन चार घरों पर रेड दी। तीन युवकों को पकड़ा गया और मादक पदार्थ अफीम,डोडापोस्त आदि बरामद किए गए।हालांकि इनकी मात्रा कम है मगर इन पर अंकुश लगाना जरूरी था।

पुलिस ने एक युवक से गाड़ी बरामद की है साथ ही उसके पास से पुलिस की वर्दी मिली है संभवत: वह पुलिस वर्दी में मादक पदार्थ की तस्करी कर रहा था। उसके पास से थ्री स्टार लगी वर्दी मिली है। फिलहाल पुलिस अभियुक्तों से पूूछताछ के साथ अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews