भाविप मारवाड़ शाखा की आम सभा एवं चुनाव बैठक सम्पन्न
जोधपुर,भारत विकास परिषद मारवाड़ शाखा की आमसभा व वर्ष 2024-25 के चुनाव बैठक शनिश्चर जी का थान चौपासनी रोड स्थित एक होटल में आयोजित की गयी। शनिवार सायं हुई इस बैठक में वर्ष पर्यन्त शाखा द्वारा अपने सदस्यों के सहयोग से सेवा,संस्कार,पर्यावरण संरक्षण, महिला उत्थान इत्यादि प्रकल्पों में किए गए कार्यो का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया।
यह भी पढ़ें – कैंसर जागरूकता कार्यशाला आयोजित
शाखा अध्यक्ष डॉ दिनेश कुमार पेड़ीवाल ने मारवाड़ शाखा से जुड़े नए सदस्यों को सपत्नीक परिषद द्वारा निर्धारित संकल्प दिलाया। मारवाड़ शाखा के स्थायी सेवा प्रकल्प फ़िज़ियोथेरेपी केंद्र प्रताप नगर में कम दरों पर की जा रही ऑर्थो फिजियोथेरेपी,फिजिशियन,डेंटल चिकित्सा सेवा तथा एक्स-रे,बीएमडी जाँच चिकित्सा,फ्री मेडिकल कैम्प्स इत्यादि के बारे में विकास सेवा संस्थान ट्रस्ट अध्यक्ष ब्रिगेडियर सिंघवी ने बैठक में प्रतिवेदन भी प्रस्तुत किया।
यह भी पढ़ें – युवक को 57 हजार रिफंड करवाए
बैठक में वर्ष 2024-25 के लिए दायित्व धरियों के चुनाव प्रांत द्वारा नियुक्त चुनाव अधिकारी रामा किशन भूतड़ा की उपस्थिति में सर्व सम्मति से सम्पादित हुए। डॉ दिनेश कुमार पेड़ीवाल को शाखा अध्यक्ष,डॉ दर्शन ग्रोवर को शाखा सचिव,आनंद प्रकाश गुप्ता को कोषाध्यक्ष पद के दायित्व के लिए पुनः दूसरी टर्म के लिए सदस्यों द्वारा निर्वाचित किया गया। बैठक में परिषद पश्चिमी प्रांत अध्यक्ष जगदीश प्रसाद शर्मा,शाखा संरक्षक ब्रिगेडियर एनएम सिंघवी,एसके जैन,ओपी अग्रवाल,वरिष्ठ सदस्य नेम राज मेहता, नारायण रूप राय,लोकेश मित्तल, गिरीश लोढ़ा,कैलाश चंद्र राजपुरोहित, आकाश मेहता,दिनेश सेठिया,हरी कृष्णानी,सुनील शर्मा,सुधीर भंडारी, सुरेंद्र वैष्णव्,प्रो.गोविन्द सिंह,गोपा राम,सुनील माथुर,कृपा नारायण माथुर,सूर्यप्रकाश शर्मा,महेन्द्र राज लुनावत,नटवर हर्ष,दिनेश पुरोहित, सुधा गर्ग,शशि प्रभा जैन सहित 130 से अधिक शाखा के सहयोगी सदस्य उपस्थित थे।संचालन गायत्री भारद्वाज नीलम भारद्वाज ने किया।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews