ट्रक, दो बोलेरो, एक पिकअप, हाकी बट के साथ 12 बोर गन और पांच राउण्ड जब्त

जोधपुर, जिले की ग्रामीण पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम की कड़ी में चिमाणा से आगे केलनसर-छीलानाड़ी गांव की सरहद तक तस्करों का पीछा किया। परस्पर हवाई फायरिंग हुई। तस्कर भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने घटनास्थल से 920 किलोग्राम अवैध डोडापोस्त बरामद करने के साथ हाकी बट,12 बोर गन,पांच राउण्ड भी बरामद किए। मौके से दो बोलेरो कैंपर और एक पिकअप को जब्त किया गया। बरामद हुए डोडापोस्त की अनुमानित कीमत 45 लाख रूपए बताई गई है।

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम की कड़ी में जांबा थानाधिकारी मगाराम को मुखबिरी सूचना मिली कि केलनसर चिमाणा रोड पर एक ट्रक में अवैध रूप से डोडा पोस्त लाद कर खाली करवाया जा रहा है। इस पर थानाधिकारी जांबा, भोजासर थानाधिकारी डॉ. मनोहर सिंह आदि की टीम का गठन कर तस्करों को पकड़ऩे के लिए नाकाबंदी करवाई गई।

पुलिस तस्करों फायरिंग डोडापोस्त

चिमाणा से पांच छह किलोमीटर आगे केलनसर-छीलानाड़ी गांव की सरहद में पुलिस पहुंची तब एक ट्रक से तस्कर डोडा पोस्त खाली कर कैंपर और पिकअप में लाद रहे थे। तब पुलिस पार्टी को देखकर तस्करों में हड़बड़ाहट मच गया। तब एक कार में सवार तस्कर एकलखोरी ओसियां निवासी श्यामलाल पुत्र चुतराराम ने थानाधिकारी जांबा मगाराम पर हवाई फायरिंग की और कार से टक्कर मार कर गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। बदले में थानाधिकारी ने भी हवाई फायरिंग की। बाद में तस्कर मौके से भागने में सफल हो गए।

एसपी कयाल ने बताया कि मौके से पुलिस ने यूपी पासिंग नंबर का एक ट्रक,दो बोलेरो कैंपर, एक पिकअप के साथ ही एक हॉकी बट,12 बोर गन और 920 किलो अवैध डोडा पोस्त जब्त कर लिया। तस्करों की पहचान की जा रही है। बरामद डोडा पोस्त की अनुमानित कीमत 45 लाख रूपए है।

>>> डोडा पोस्त तस्करी में वांछित इनामी बदमाश दस महिने बाद गिरफ्तार