प्रभारी मंत्री,गृह राज्य मंत्री ने जोधपुर में हुए साम्प्रदायिक तनाव के स्थिति का लिया जायजा

प्रभारी मंत्री,गृह राज्य मंत्री ने जोधपुर में हुए साम्प्रदायिक तनाव के स्थिति का लिया जायजा

राज्य सरकार व जिला प्रशासन द्वारा पीड़ितों को किया जाएगा क्षतिपूर्ति में हर संभव सहयोग

जोधपुर, शहर में मंगलवार को परशुराम जयंती, रमजान ईद एवं अक्षय तृतीया त्यौहार के दौरान जालोरी गेट पर दो समुदाय के बीच हुए विवाद से उत्पन्न स्थिति का जायजा लेने के लिए जिला प्रभारी मंत्री व तकनीकी शिक्षा मंत्री डा. सुभाष गर्ग,गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र यादव एवं अतिरिक्त पुलिस निदेशक (लॉ एण्ड ऑर्डर) हवासिंह घुमरिया मंगलवार को हेलिकॉप्टर से जोधपुर पहुंचे।

https://doordrishtinews.com/wp-content/uploads/2022/05/IMG-20220503-WA0045.jpg

प्रभारी मंत्री, गृह राज्यमंत्री एवं अतिरिक्त पुलिस निदेशक ने जालोरी गेट क्षेत्र का दौरा किया। यहां उपस्थित सुरक्षा बल एवं अन्य अधिकारियों से बातचीत करने के बाद उन्होंने सिलावटों का बास, सोनारों का बास, जालप मौहल्ला क्षेत्रों का दौरा किया तथा उपद्रव में हुए नुकसान का जायजा लेकर संबंधित पीड़ितों को ढांढस बंधाया।

https://doordrishtinews.com/wp-content/uploads/2022/05/IMG-20220503-WA0045.jpg

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार व जिला प्रशासन द्वारा नुकसान की क्षतिपूर्ति में हर संभव सहयोग किया जाएगा। मथुरादास माथुर अस्पताल व महात्मा गांधी अस्पताल जाकर उन्होंने घायलों से मुलाकात की और चिकित्सकों से उपचार के बारे में जानकारी ली।

https://doordrishtinews.com/wp-content/uploads/2022/05/IMG-20220503-WA0045.jpg

कलक्टर हिमांशु गुप्ता, पुलिस आयुक्त नवज्योति गोगाई, जेडीए आयुक्त डॉ इन्द्रजीत यादव, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा, डीसीपी पूर्व भुवन भूषण,डीसीपी पश्चिम वन्दिता राणा तथा एडीएम द्वितीय राजेन्द्र डांगा उनके साथ थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts