PIB organised a webinar on Cleanliness is Service

पीआईबी का स्वच्छता ही सेवा पर वेबिनार का आयोजन

जोधपुर,पीआईबी का स्वच्छता ही सेवा पर वेबिनार का आयोजन। पत्र सूचना कार्यालय जोधपुर की ओर से शुक्रवार को स्वच्छता ही सेवा पर वेबिनार का आयोजन किया गया। 17 सितंबर से स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम चलाया जा रहा है और सभी विभाग इसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें – विभिन्न स्थानों से दुपहिया वाहन चोरी

पत्र सूचना कार्यालय,जोधपुर भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इसके अंतर्गत आज ‘स्वच्छता ही सेवा’ वेबिनार आयोजित की गई। इस वेबिनार के मुख्य अतिथि फ्रंटियर मुख्यालय बीएसएफ, राजस्थान (जोधपुर) के उप महानिरीक्षक,विदुर भारद्वाज तथा अध्यक्षता पत्र सूचना कार्यालय व केंद्रीय संचार ब्यूरो राजस्थान रीजन की अपर महानिदेशक ऋतु शुक्ला ने किया।

इस वेबीनार को संबोधित करते हुए उपमहानिरीक्षक फ्रंटियर मुख्यालय बीएसएफ विदुर भारद्वाज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छता अभियान को आगे लाने से लोगों में जागरूकता बड़ी है। लोगों के जीवन में परिवर्तन भी आया है। उन्होंने कहा कि बचपन से ही स्वच्छता को दैनिक जीवन में शामिल करवाना होगा और स्वच्छता की आदत डालनी होगी।

भारद्वाज ने कहा कि स्वच्छता के लिए सबसे महत्वपूर्ण है स्वयं जागरूक हो। सरकार द्वारा भी स्वच्छता के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं और हम सभी की जिम्मेदारी है कि सभी मिलकर स्वच्छता को आगे बढ़ाएं और अपने साथ-साथ अन्य लोगों को भी जागरूक करें।

उन्होंने कहा कि बीएसएफ ने भी विभिन्न अभियान चलाकर स्वच्छता के लिए कदम बढ़ाए हैं। स्वच्छता को लोगों को अपनी आदत में लाना होगा। उन्होंने कहा स्वच्छता के साथ-साथ प्लास्टिक के उपयोग को भी रोकना होगा।

पत्र सूचना कार्यालय और केंद्रीय संचार ब्यूरो की अपर महानिदेशक ऋतु शुक्ला ने कहा कि पूरा राष्ट्र स्वच्छता की मुहिम से जुड़ा है और सभी स्वच्छता की सेवा के तहत कार्य कर रहे हैं। स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि स्वच्छता सभी को प्रभावित करती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छता को अग्रणी श्रेणी में लाया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष 1 अक्टूबर 1 तारीख 1 घंटा सभी ने स्वच्छता में अपना योगदान दिया। 32 करोड़ लोगों ने स्वच्छता में अपनी भागीदारी दी और 2.3 करोड़ लोग प्रतिदिन स्वच्छता से जुड़े,इस वर्ष भी इस मुहिम में अधिक से अधिक लोग जुड़ेंगे। उन्होंने कहा कि यह अभियान सभी मिलकर करते हैं तो सफल होता है और युवाओं की जिम्मेदारी सबसे अधिक रहती है। इस अवसर पर भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान और एसटीसी बीएसएफ,केंद्रीय संचार ब्यूरो के प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखे। वेबीनार का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन मीडिया एवं संचार अधिकारी आशीष वर्मा ने किया।

यह भी पढ़ें – टैक्सी में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग,टैक्सी गैस सिलेण्डर और मशीनरी जब्त

वेबिनार में बलजीत सिंह चहल, डिप्टी कमांडेंट,फ्रंटियर हेडक्वार्टर बीएसएफ राजस्थान,अजय कुमार सारण,द्वितीय कमान अधिकारी सहायक प्रशिक्षण केन्द्र बीएसएफ, नेहरू युवा केन्द्र से जिला युवा अधिकारी राजेश चौधरी,भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान से विक्रम सिंह तथा एसटीसी बीएसएफ,राष्ट्रीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान,नेहरू युवा केंद्र, पत्र सूचना कार्यालय और केंद्रीय संचार ब्यूरो के लगभग 150 अधिकारी व कर्मचारी तथा विद्यार्थी मौजूद थे।

Related posts:

कृषक-वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन

November 20, 2025

मारपीट कर दो लाख रुपए छीनने का आरोप

November 20, 2025

सर्विस बुक की अनुपलब्धता पेंशन में बाधक नहीं

November 20, 2025

यूको बैंक एटीएम से शातिरों ने उपकरण लगाकर ग्राहकों के फंसे 9 हजार निकाले

November 20, 2025

पानी की मोटर चुराने के बाद अन्य घटना करने वाले थे: तीन महिला सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025