person-died-due-to-electric-shock

करंट लगने से युवक की मौत

जोधपुर,जिले के मतोड़ा स्थित पड़सला गांव में एक युवक को करंट लगने पर अस्पताल ले जाया गया। मगर उसकी बाद में मौत हो गई। वह करंट से काफी झुलस गया था। पुलिस ने मर्ग की कार्रवाई की है।

मतोड़ा पुलिस ने बताया कि पड़ासला निवासी भैराराम पुत्र गंगाराम जाट ने मर्ग की रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसके चचेरे भाई घेवरराम पुत्र भागीरथ जाट करंट आने से झुलस गया था। जिसको इलाज के लिये अस्पताल लेकर गए। मगर उसकी कुछ देर बाद में मौत हो गई।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews