पहले से छह प्रकरण दर्ज,अब तलवार के साथ पकड़ा गया
जोधपुर,पहले से छह प्रकरण दर्ज,अब तलवार के साथ पकड़ा गया।शहर की नागौरी गेट पुलिस ने कागा रोड पर एक युवक को तलवार सहित आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक के खिलाफ पहले से ही छह प्रकरण विभिन्न धाराओं में दर्ज हो रखे हैं।
यह भी पढ़ें – पूरी निष्ठा के साथ समर्पित रहें जवान ड्यूटी के प्रति-कमिश्नर
नागौरी गेट थाने के एएसआई पप्पू सिंह सोमवार को गश्त पर थे। तब एक युवक हाथ में तलवार लेकर घूमते देखा गया। इस पर उन्होंने कागा रोड पर धारदार तलवार लेकर घूम रहे हेमन्त उर्फ टून्नू पुत्र संतोष कुमार को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी हेमंत उर्फ टून्नू के खिलाफ़ पहले से ही छह प्रकरण विभिन्न धाराओं में दर्ज हो रखे हैं।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews