बाल स्वास्थ्य शिविर में 106 विद्यार्थी लाभान्वित
जोधपुर,बाल स्वास्थ्य शिविर में 106 विद्यार्थी लाभान्वित।कुलपति प्रो.वैद्य प्रदीप कुमार प्रजापति के मार्गदर्शन में डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर के स्नातकोत्तर बाल विभाग द्वारा आयुर्वेद दिवस पर ‘हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद’ थीम के अन्तर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घड़ाव में स्वास्थ्य संरक्षण के लिए व्याख्यान हुआ। जिसमें विभागाध्यक्ष प्रो.डॉ.प्रेम प्रकाश व्यास ने बच्चों को विभिन्न रोगों के बारे में जानकारी,उनसे बचाव तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता एवं विभिन्न मौसमी बीमारियों से बचने के बारे में व्याख्यान दिया।शिविर में सह आचार्य डॉ.हरीश कुमार सिंघल ने बच्चों से संवाद करते हुए दिनचर्या,ऋतुचर्या,संतुलित आहार के लाभ पर चर्चा की और बच्चों को खेलकूद,योग के लिए उत्साहित किया।
यह भी पढ़ें – कांग्रेस राज में राजस्थान महिला दुष्कर्म का प्रदेश बना है-विजया राहटकर
शिविर में 106 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं श्वास,कास, प्रतिश्याय के लिए क्वाथ एवं औषधियों का निःशुल्क वितरण किया गया।अंत में सहायक आचार्य डॉ. अशोक कुमार यादव ने विश्वविद्यालय की ओर से शिविर में व्यवस्था करवाने के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य चेतनराम एवं मोहन सिंह,राकेश ओझा,पूसाराम,सीमा शर्मा का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। शिविर संचालन में पीजी स्कॉलर डॉ. दिनेश वर्मा,डॉ साहून,डॉ.अंबिका,डॉ. संजय,डॉ पल्लवी,डॉ राहुल ने सहयोग किया।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews