सड़क क्रॉस करते राहगीर की अज्ञात वाहन से मौत
जोधपुर,शहर के पावटा चौराहा सडक़ क्रॉस करते पैदल राहगीर को अज्ञात गाड़ी चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल राहगीर की अस्पताल में उपचार के बीच मौत हो गई। महामंदिर थाने में मृतक के पिता की तरफ से मामला दर्ज करवाय गया।
यह भी पढ़ें- चुनावी लाभ के लिए आनन-फानन में तुगलकी फरमान वाला निर्णय- शेखावत
थानाधिकारी हरीशचंद्र सोलंकी ने बताया कि पाली जिले के नाडोल स्थित राठौड़ों का बास निवासी महेंद्र पुत्र रूपाराम दिशान्तरी पावटा सर्किल से होते हुए सडक़ क्रॉस कर रहा था। तब उसे किसी वाहन चालक ने चपेट ले लिया। हादसे में वह घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, मगर उसकी बाद में मौत हो गई। इस बारे में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मृतक के पिता रूपाराम की तरफ से केस दर्ज करवाया गया। मामले में अग्रिम जांच की जा रही है।
यहां क्लिक करके एप इंस्टाल कीजिए- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews