history-sheeter-killed-in-enmity

रंजिश में हिस्ट्रीशीटर की हत्या

  • देर रात धारदार हथियारों से हमला
  • हिस्ट्रीशीटर तंग एवं परेशान करता था -बदला लेने के लिए की
  • हत्या आठ आरोपी गिरफ्तार
  • शव का मेडिकल बोर्ड से कराया पोस्टमार्टम

जोधपुर,शहर के निकट राजीव गांधी नगर हलके में बोंबे विस्तार योजना में देर रात हिस्ट्रीशीटर की कुछ बदमाशों ने हमला कर हत्या कर दी। धारदार हथियारों से किए गए हमले में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस को सूचना मिलने पर आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। बाद में बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने शहर भर में सर्च चलाया। वारदात में लिप्त मुख्य आरोपी सहित आठ लोगों को पकड़ा गया है। जिनसे पूछताछ चल रही है। मृतक के भाई की तरफ से राजीव गांधी नगर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया।

ये भी पढ़ें- चुनावी लाभ के लिए आनन-फानन में तुगलकी फरमान वाला निर्णय- शेखावत

एसीपी प्रतापनगर प्रेमधणदे ने बताया कि बोंबे विस्तार योजना राजीव गांधी नगर निवासी रमेश पुत्र विश्वंभर सिंधी राजीव गांधी नगर थाने का हिस्ट्रीशीटर था। रात नौ से दस बजे के बीच में कुछ लोग धारदार हथियार कुल्हाड़ी, लोहे के पाइप आदि लेकर आए। इन लोगों ने घर के बाहर टहल रहे हिस्ट्रीशीटर रमेश सिंधी पर हमला किया। जिससे वह बुरी तरह जख्मी होने के साथ लहूलुहान हो गया। उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

history-sheeter-killed-in-enmity

बाद में पुलिस को सूचना मिलने पर डीसीपी वेस्ट गौरव यादव,एडीसीपी हरफूलसिंह,एसीपी प्रेम धणदे, थानाधिकारी सहित कई लोग मौके पर पहुंचे। डॉग स्क्वाइयड को भी बुलाया गया। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों की तलाश में रात से लेकर सुबह तक सर्च चलाया। मृतक के भाई राकेश ने अयान और रहमान नाम के शख्स आदि पर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया। हत्या की वजह आरंभिक तौर पर रंजिश होना माना जाता है। एसीपी प्रेम धणदे ने बताया कि वारदात में लिप्त मुख्य आरोपी सहित आठ लोगों को पकड़ा गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

जान से मारने की धमकी दीं थी

मृतक रमेश को अयान बैलिम,अब्दुल रहमान गौरी व उसके 7-8 साथियों ने जान से मारने की धमकी दी व कहा कि तुम्हारे हाथ-पैर व सिर तोड़ देंगे तथा शनिवार की रात करीब 10.30 बजे रात्रि को बोम्बे योजना क्वार्टर कॉलोनी में रमेश उर्फ महाकाल की अयान बेलिम व मोहम्मद रहमान गौरी व उनके साथियों ने मिलकर योजना बनाकर कुल्हाड़ी चाकू व पाईप से जानलेवा हमला कर हत्या कर दी।

मृतक तंग एवं परेशान करता था

एसीपी प्रेम धणदे ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि आरोपी अयान बेलिम को मृतक रमेश उर्फ महाकाल हमेशा तंग व परेशान करता था। जिससे अभियुक्त ने रंजिशवश अपने साथियों को साथ लेकर कुल्हाड़ी,चाकू व लोहे के पाईपों से जानलेवा हमला कर रमेश उर्फ महाकाल की हत्या कर दी। घटनास्थल से घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी,चाकू,लोहे का पाईप व ईन्टे व बड़ा पत्थर खून से सने हुऐ बरामद किये गये हैं।

ये भी पढ़ें- आर्य वीर दल का मशाल जुलूस 23 को

दस प्रकरण दर्ज हो रखे थे

मृतक रमेश उर्फ महाकाल जो थाना राजीव गांधी नगर का हिस्ट्रीशीटर अपराधी था, जिसके विरूद्ध पूर्व में विभिन्नों में हत्या व मारपीट सहित कुल 10 प्रकरण पंजीबद्ध हो रखे थे।

इन्हेंं किया गया गिरफ्तार

बोम्बे योजना क्वार्टर, ए-2, नयापुरा, चोखा,थाना राजीव गांधी नगर निवासी अयान बेलिम पुत्र अब्दूल रशीद,उदय मन्दिर,पुराना कब्रिस्तान,कर्बला कोलोनी थाना नागौरी गेट के अब्दुल रजाक पुत्र मोहम्मद जावेद, उदयमन्दिर,भिश्तियों की मस्जिद के पास शेरदिल पुत्र न्याज मोहम्मद, न्यू सिंधी बस्ती गांगाणा निवासी कासिम खां पुत्र अयूब खां, सुन्दर बालाजी कोलोनी गली नंबर 8 थाना राजीव गांधी नगर के मोहम्मद रमजान उर्फ रिजवान पुत्र अब्दूल सत्तार,नागौरी गेट के अंदर रहने वाले मुजाइद पुत्र अब्दूल शकूर,जनता कॉलोनी खेतानाडी निवासी समीर पुत्र मोहम्मद असलम एवं तेलियों की मस्जिद गली नंबर 8 राजीव गांधी नगर के रमजान अंसारी पुत्र अब्दुल लतीफ को पकड़ा गया। पुलिस की टीम में देवनगर थानाधिकारी जयकिशन सोनी, एसआई बगड़ाराम,शैतानाराम आदि शामिल थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews