परिवार मजदूरी पर गया,नगदी जेवरात चोरी
जोधपुर,परिवार मजदूरी पर गया, नगदी जेवरात चोरी। शहर के निकट बोरानाडा स्थित नारनाडी में एक सूने मकान में चोरी हो गई। अज्ञात चोर घर से साढ़े तीन लाख का सोना चांदी एवं नगदी चुरा ले गए। घर की मुखिया मजदूरी पर गई थी। बक्से में रुपए रखने के समय इसका पता लगा। बोरानाडा थाने में इस बाबत केस दर्ज करवाया गया है।
यह भी पढ़ें – अभाविप ने व्यास विवि कुलपति का किया विरोध प्रदर्शन
बोरानाडा पुलिस ने बताया कि रावों का बास नयापुरा नारनाडी की रहने वाली बालीदेवी पत्नी बुधाराम राव ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह 2 मार्च को दिन में मजदूरी पर गई थी। वापिस शाम को लौटी तो घर के ताले टूटे मिले। चोरों ने सामान बिखेर दिया। चोर घर से 20 हजार की नगदी,सोने की अंगूठी,लूंग जोड़ी,नाक की फीणी, दो लाख रुपए की एक कंठी,चांदी के चार पायल जोड़ी के साथ अन्य सामान चुरा ले गए।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews