passenger-convenience-temporary-increase-in-rail-coaches

यात्रियों सुविधा: रेल डिब्बों में अस्थाई बढोतरी

5 जोडी रेलसेवाओं में बढाये डिब्बे

जोधपुर, रेलवे द्वारा प्रतीक्षा सूची को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 5 जोड़ी रेल सेवाओं में डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार इन गाड़ियों में डिब्बो की बढ़ोत्तरी की गई है।

1-गाडी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से 17 सितंबर को एवं दादर से 18 व 19 सितंबर को 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

2-गाडी संख्या 14819/14820, जोधपुर-साबरमती-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 17 सितंबर को एवं साबरमती से 19 सितंबर को 2 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

3-गाडी संख्या 14804/14803, साबरमती-जैसलमेर-साबरमती रेलसेवा में साबरमती से 17 सितंबर को एवं जैसलमेर से 18 सितंबर को 2 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

4-गाडी संख्या 14646/14645, जम्मूतवी-जैसलमेर-जम्मूतवी रेलसेवा में जम्मूतवी से 17 से 22 सितंबर एवं 26 सितंबर से 15 अक्टूबर तक तथा जैसलमेर से 19 से 24 सितंबर एवं 28 सितंबर से 17 अक्टूबर तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

5-गाडी संख्या 14662/14661, जम्मूतवी-बाडमेर-जम्मूतवी रेलसेवा में जम्मूतवी से 18 से 23 सितंबर एवं 25 सितंबर से 16 अक्टूबर तक तथा बाड़मेर से 20 से 25 सितंबर एवं 27 सितंबर से 18 अक्टूबर तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews