ईदुल अज्हा बुधवार को, घरों में ही अदा होगी नमाज

जोधपुर, पैगम्बर हजरत इब्राहिम अलैह सलाम के सर्वोच्च बलिदान एवं मजहबे इस्लाम के पांचवे रूक्न की याद में मनाए जाने वाला पर्व ईदुलअज्हा पर बुधवार को सवेरे 8 बजे जालौरी गेट ईदगाह में चुनिन्दा लोगों के साथ नमाज अदा की जाएगी। सरकार द्वारा सामूहिक नमाज पर पाबंदी लगा रखी है। नमाज के दौरान कोरोना गाइड लाइन का ध्यान रखा जायेगा।

पिछले साल की तरह इस बार भी मस्जिदों में नमाज नह़ी होगी और लोग अपने-अपने घरों में ही नमाज पढेंगे। नमाज के दौरान कोरोना से निजात और मुल्क में अमनों अमां की दुआ मांगी जायेगी। नमाज के बाद ईद की बधाइयों और कुर्बानी का सिलसिला शुरू हो जायेगा। घरों में ईद की तैयारियां पूरी कर ली हैं। मुस्लिम समाज के लोगों ने जमकर खरीददारी की है। बकरामंडी में भी कल देर रात और आज सुबह से ही कुर्बानी के लिये बकरों की खरीद फरोख्त जमकर हो रही है।

ये भी पढ़े – नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस प्रदेश कार्यकारणी की त्रैमासिक बैठक सम्पन्न

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

 

Similar Posts