passenger-caught-traveling-on-fake-e-ticket-handed-over-to-rpf

फर्जी ई-टिकट पर यात्रा करते पकड़ा यात्री,आरपीएफ को सौंपा

फर्जी ई-टिकट पर यात्रा करते पकड़ा यात्री,आरपीएफ को सौंपा

  • जोधपुर के टीटीई ने फिर दिखाई सजगता
  • पेशे से टीचर है आरोपी

जोधपुर,उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर चलाए जा रहे सघन टिकट जांच अभियान के तहत सोमवार को टिकट चेकिंग स्टाफ ने अनारक्षित कोच में फर्जी टिकट पर यात्रा करते पकड़े गए एक यात्री को आरपीएफ के सुपुर्द कर दिया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा ने बताया कि डीआरएम पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में जोधपुर मंडल के सभी रेल खंडों पर सघन टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत टिकट चेकिंग स्टाफ ने सोमवार को ट्रेन नंबर 12307 हावड़ा-जोधपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस के जनरल कोच में नदबई निवासी सत्यवीर सिंह को भरतपुर से मेड़ता रोड तक के फर्जी ई – टिकट पर यात्रा करते पकड़ा और मेड़ता रोड आरपीएफ को नियमानुसार कार्यवाही के लिए सुपुर्द किया।

ये भी पढ़ें- गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटरों को किया कोर्ट में पेश

उन्होंने बताया कि टीटीआई मोहित शर्मा,धनराज मीणा व बाबूलाल मीणा हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस के जनरल कोच में टिकट जांच कर रहे थे,इस दौरान एक यात्री ने मोबाइल पर जनरल कोच में आरक्षण का ई-टिकट दिखाया जो उसने रेलवे को धोखा देने की नीयत से बनाया। टेक्स्ट मैसेज देखते ही टीटीई को मामला समझते देर नही लगी और उसे धर दबोचा तथा मेड़ता रोड स्टेशन आने पर आरपीएफ को सौंप दिया। उल्लेखनीय है कि यात्री पेशे से शिक्षक है तथा 27 जनवरी 2023 को जयपुर से भरतपुर के बीच ऐसे ही फर्जी ई-टिकट पर यात्रा कर चुका है। ज्ञात रहे रेलवे ने कोरोना काल में अनारक्षित कोचों में आरक्षण की अनिवार्यता लागू की थी जो कब की खत्म हो चुकी तथा इस तरह के टिकट मान्य नही हैं। रेल प्रशासन ने सजगता से कार्य करने पर चेकिंग स्टाफ की प्रशंसा की है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts