पांच दिन के निरीक्षण दौरे पर संसदीय राजभाषा समिति
- 24 से 28 फरवरी तक जैसलमेर-जोधपुर के कार्यालयों में करेगी निरीक्षण
- राजभाषा के प्रयोग को मिलेगा बढ़ावा
जोधपुर,सरकारी व अर्धसरकारी कार्यालयों में राजभाषा हिंदी को बढ़ावा देने के महत्ती उद्देश्य से गठित संसदीय राजभाषा समिति की दूसरी उप समिति पांच दिवसीय निरीक्षण दौरे पर शुक्रवार को जैसलमेर आ रही है। डीआरएम गीतिका पांडेय ने बताया कि उप समिति पांच दिवसीय दौरे के तहत जैसलमेर और जोधपुर के विभिन्न केंद्रीय कार्यालयों में राजभाषा हिंदी में किए जा रहे कामकाज का निरीक्षण तथा इसके उन्नयन व हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए अधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगी।
ये भी पढ़ें- मूंडवा में गति शक्ति मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल आरंभ
डीआरएम ने बताया कि जैसलमेर में निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत दूसरी उप समिति शनिवार को जैसलमेर रेलवे स्टेशन व 28 फरवरी को जोधपुर रेल मंडल के कारखाना, इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड जयपुर के जोधपुर कार्यालय और मंडल रेल प्रबंधक कार्यालयों में राजभाषा हिंदी में किए जा रहे कार्यों का गहन निरीक्षण करेगी। उन्होंने बताया कि जोधपुर मंडल के सभी विभागों में राजभाषा हिंदी को बढ़ावा देने के लिए राजभाषा विभाग के अंतर्गत नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की ओर से वर्ष पर्यन्त विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर कार्मिकों को प्रोत्साहित कर रोजमर्रा का कार्य राजभाषा में करने के लिए प्रेरित किया जाता है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews