जिला स्तरीय निवेश उत्सव का आयोजन
- राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव
- राजस्थान को आर्थिक महाशक्ति बनाने की दिशा में ऐतिहासिक पहल
- राइजिंग राजस्थान: समृद्धि और संभावनाओं का संगम
जोधपुर(डीडीन्यूज),जिला स्तरीय निवेश उत्सव का आयोजन।राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के अंतर्गत सोमवार को राइजिंग राजस्थान निवेश उत्सव का आयोजन डॉ.सम्पूर्णानन्द मेडिकल कॉलेज सभागार में किया गया। जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्य समारोह का सीधा प्रसारण वीसी के माध्यम से सभी जिलों में किया गया।
इसे भी पढ़ें – निःशुल्क साफा प्रशिक्षण शिविर तीन अप्रेल से
नई नीतियों से उद्योगों को मिलेगा बल
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राजस्थान लॉजिस्टिक्स पॉलिसी, डेटा सेंटर पॉलिसी तथा टेक्सटाइल एंड अपैरल पॉलिसी का विमोचन किया। निवेशकों के लिए एमओयू ट्रैकिंग मोबाइल एप लॉन्च की गई तथा राजस्थान फाउंडेशन के 14 नए चैप्टर्स की भी शुरुआत की गई। यह राज्य के इतिहास का सबसे बड़ा औद्योगिक निवेश कार्यक्रम है,जो राजस्थान को आर्थिक महाशक्ति बनाने की दिशा में निर्णायक कदम सिद्ध होगा।
पर्यटन से आगे बढ़कर अब निवेश का केंद्र बना राजस्थान-गहलोत
राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत ने कहा राइजिंग राजस्थान निवेश उत्सव ने यह स्पष्ट कर दिया है कि राजस्थान अब केवल पर्यटन और संस्कृति का नहीं,बल्कि निवेश और उद्योग का भी गढ़ बनेगा।
सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी ने कहा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की दूरदर्शिता के चलते आज प्रदेश में पूंजी निवेश और रोज़गार सृजन की नई इबारत लिखी जा रही है। यह उत्सव आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में ऐतिहासिक कदम है।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में निवेशकों को दी गई अहम जानकारी
जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों द्वारा निवेश योजनाओं,नीतियों और राज्य सरकार की औद्योगिक पहल पर विस्तृत प्रजेंटेशन दिया गया। उपस्थित जनप्रतिनिधियों और उद्यमियों ने सरकार की मंशा की सराहना की और निवेश की संभावनाओं पर विचार साझा किए।
पूर्व में कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया, जिसमें राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, शहर विधायक अतुल भंसाली, सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी, महापौर (दक्षिण) वनीता सेठ,पूर्व महापौर घनश्याम ओझा, लक्ष्मीनारायण सोलंकी,जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल,जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.धीरज कुमार सिंह सहित जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।