संशस्त्र सेना झंडा दिवस का आयोजन तीन वीरांगनाओं का शाॅल ओढाकर किया सम्मान
संभागीय आयुक्त, कलक्टर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस का बैज लगाया
जोधपुर, सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर मंगलवार को जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल डीएस खंगारोत ने संभागीय आयुक्त डाॅ राजेश शर्मा, जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम मदनलाल नेहरा व अन्य अधिकारियों को सशस्त्र सेना झंडा दिवस का बैज लगाया। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल डीएस खंगारोत ने बताया कि अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित समारोह में जिला रसद अधिकारी हेमचन्द नागर, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी डीएस चौहान, आरके माथुर व अंजू चौधरी, कर्नल सुनील चौधरी, कर्नल धनसिंह भाटी, जसवंत सिंह चाम्पावत व कैलाश शर्मा उपस्थित थे। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
भारतीय सशस्त्र बलों के कार्मिकों के कल्याण के लिए धन संग्रह में सहयोग करें
इस अवसर पर संभागीय आयुक्त डाॅ राजेश शर्मा, कलक्टर इन्द्रजीत सिंह व अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम मदनलाल नेहरा ने कहा कि भारतीय सशस्त्र सेना बलों के कार्मिकों के कल्याण के लिए इस दिन धन संग्रह किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जिन विभागों को संशस्त्र सेना झंडा दिवस के बैज धन संग्रह के लिए दिए गए हैं। वह समय पर यह राशि जिला सैनिक कल्याण कार्यालय को संग्रहकर जमा कराएं। सभी ने अपना अंशदान भी दिया।
तीन युद्ध वीरांगनाओं का सम्मान
अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम मदनलाल नेहरा ने सालवा कला के 19 जुलाई 1985 को आॅपरेशन मेघदूत सियाचीन ग्लेशियर में शहीद की युद्ध वीरांगना पंकी देवी, सामराउ के 4 मार्च 2015 को 7 राइफल खींवसिंह सियाचीन ग्लेशियर में शहीद की युद्ध वीरांगना श्रवणकंवर व खांगटा के 16 राज राइफल में तैनात नायक हेमसिंह 13 मई 1987 को ऑपरेशन पवन में शहीद की युद्ध वीरांगना सोहन कंवर को शाॅल ओढाकर सम्मानित किया गया।
भारतीय सशस्त्र बलों के कार्मियों के कल्याण के लिए भारत की जनता से धन संग्रह के प्रति समर्पित दिन है सशस्त्र सेना झंडा दिवस प्रति वर्ष 7 दिसंबर को मनाया जाता है। यह भारतीय सशस्त्र बलों के कर्मियों के कल्याण के लिए भारत की जनता से धन संग्रह के प्रति समर्पित एक दिन है। इसकी शुरूआत 7 दिसंबर 1949 को हुई। इसका मुख्य उद्देश्य भारतीय सेना के जवानो का आभार प्रकट करते हुए सेना के लिए धनराशि एकत्र करना है। इस राशि से युद्ध के समय हुई जनहानि में सहयोग, सेना में कार्यरत कर्मियों और उनके परिवार के कल्याण व सहयोग व सेवानिवृत कर्मियों और उनके परिवार के कल्याण के लिए धनराशि एकत्रित करते हैं।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews