operation-of-bangalore-jodhpur-special-one-way-rail-service

बेंगलुरू-जोधपुर स्पेशल (एक तरफा) रेल सेवा का संचालन

जोधपुर,रेलवे द्वारा प्रतीक्षा सूची को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु बेंगलुरू-जोधपुर स्पेशल (एक तरफा) रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय के अनुसार गाड़ी संख्या 06589, बेंगलुरू-जोधपुर स्पेशल (एक तरफा) रेल सेवा बुधवार 12 अक्टूबर को बेंगलुरू से 11.30 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 04.15 बजे जोधपुर पहुंचेगी।

इस रेलसेवा के मार्ग में बेंगलुरू कैंट, यलहंका,हिंदुपुर,धर्मवरम् जं., अनंतपुर, गुंतकल जं., आदोनि, मंत्रालयम रोड, रायचूर,वाडी जं., कलबुरगि,सोलापुर,पुणे, कल्याण, वसई रोड,वापी,सूरत,वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद, महेसाना, भीलड़ी, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनवाल, जालोर, समदड़ी जं. व भगत की कोठी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews