operation-of-bandra-terminus-bhagat-ki-kothi-borivali-special-train-service

बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी- बोरीवली स्पेशल रेलसेवा का संचालन

बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी- बोरीवली स्पेशल रेलसेवा का संचालन

जोधपुर,रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए बांद्रा टर्मिनस- भगत की कोठी-बोरीवली एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा (1ट्रिप) का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे, जोधपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा ने बताया कि गाड़ी संख्या 09035, बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा 12 अगस्त को बांद्रा टर्मिनस से 21.45 बजे रवाना होकर अगले दिन 13 अगस्त को 14.15 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09036, भगत की कोठी-बोरीवली एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा 13 अगस्त को भगत की कोठी से 15.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 14 अगस्त को 09.30 बजे बोरीवली पहुंचेगी।

यह रेल मार्ग में बोरीवली,वापी,सूरत, वडोदरा,अहमदाबाद,मेहसाना,पाटन, धनेरा,रानीवाड़ा,मारवाड़ भीनमाल, मोदरान,जालौर,मोकलसर,समदड़ी व लूनी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेल में 1 सेकंड एसी,3 थर्ड एसी,12 द्वितीय श्रेणी शयनयान,4 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts